Virat Kohli (Photo Source: BCCI/IPL Twitter)
विराट कोहली को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिना जाता है। उन्होंने भारतीय टीम की ओर से कई महत्वपूर्ण मुकाबलों में काफी अच्छी बल्लेबाजी की है और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है। इंडियन प्रीमियर लीग में भी इस शानदार खिलाड़ी ने अपनी छाप छोड़ी है।
बता दें, विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग में सिर्फ एक ही फ्रेंचाइजी की ओर से अभी तक भाग लिया है और वो है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने विराट कोहली को आईपीएल 2008 में अपनी टीम में शामिल किया था। तब से ही विराट कोहली इसी फ्रेंचाइजी की ओर से खेल रहे हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर भी यह बात काफी अच्छी तरह से जानती है कि विराट कोहली उनके शानदार खिलाड़ियों में से एक हैं और उनकी Loyalty भी टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण है।
विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग 2016 में काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी और अपनी टीम को फाइनल में जगह दिलाई थी। हालांकि इंडियन प्रीमियर लीग 2016 में आरसीबी को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इंडियन प्रीमियर लीग में उनके नाम 7 शतक हैं। यही नहीं उन्होंने 7263 रन 237 मैच में इस टूर्नामेंट में बनाए हैं।
आरसीबी ने विराट कोहली को लेकर एक बेहतरीन ट्वीट किया। यह ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
यह रहा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का ट्वीट विराट कोहली के लिए:
Then, now and forever. 🥹✨#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL #ViratKohli @imVkohli pic.twitter.com/TT5xgs3rcJ
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) March 11, 2024
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में एक बार फिर से विराट कोहली आरसीबी की ओर से ही खेलते हुए नजर आएंगे। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आरसीबी अपना पहला मुकाबला 22 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलेगी। पिछले सीजन में भी विराट कोहली ने जबरदस्त बल्लेबाजी की थी और अब आगामी सीजन में भी वो अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे।
आरसीबी के तमाम फैंस भी विराट कोहली को अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए देखना चाहते हैं। आगामी संस्करण में आरसीबी टीम की कप्तानी फाफ डु प्लेसिस करते हुए नजर आएंगे। जब देखना यह है कि क्या 2024 सीजन में पहली बार आरसीबी इंडियन प्रीमियर लीग की ट्रॉफी अपने नाम कर सकती है या नहीं?