Haris Rauf (Image Credit- Instagram)
साल 2022 का टी-20 वर्ल्ड कप भले ही टीम इंडिया ना जीत पाई थी, लेकिन विराट कोहली ने जो हारिस रऊफ को छक्का मारता था वो पूरे टूर्नामेंट में चर्चा का विषय बन गया था। उस छक्के के बाद हारिस रऊफ का चेहरा देखने लायक था, लेकिन अब एशिया कप के आते ही इस गेंदबाज के सुर बदल गए हैं।
हारिस रऊफ ने खुद की थी उस छक्के की तारीफ
टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान को करारी हार का स्वाद चखाया था, भारतीय टीम की उस जीत में विराट का सबसे बड़ा था। साथ ही हारिस रऊफ को कोहली ने एक कमाल का छक्का मारा था, जिसकी ये तेज गेंदबाज आज तक हर जगह तारीफ करता है और बोलता है कि ऐसा छक्का कभी कोई और नहीं मार पाएगा।
शायद विराट का डर निकल गया है हारिस रऊफ के मन से
*पाकिस्तानी गेंदबाज हारिस रऊफ का एक वीडियो आया है सामने।
*वीडियो में हारिस टीम इंडिया के पूरे 10 विकेट लेने की बात कर रहे हैं।
*इंडिया-पाकिस्तान के मैच में दोनों टीमों पर दबाव होता है- हारिस।
*हारिस बोले- इस मुकाबले में प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी की होती है तारीफ।
हारिस रऊफ ने इस वीडियो में किया ‘बोल बच्चन’ वाला काम
A post shared by 𝕸𝖔𝖍𝖆𝖒𝖒𝖆𝖉 𝖘𝖍𝖆𝖒𝖎 (@mdshami.11)
ईशान किशन को लेकर आ रही हैं कुछ रिपोर्ट्स
दूसरी ओर टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ कल अपना मुकाबला खेलना है, इस बीच टीम के युवा खिलाड़ी ईशान किशन को लेकर एक खबर सामने आई है। इस खबर में दावा किया गया है कि ईशान पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं। लेकिन इस मैच में बारिश पूरा मजा खराब कर सकती है, 2 सितम्बर के दिन पल्लेकेले में बारिश के काफी ज्यादा आसार बताए जा रहे हैं और इसके कारण पूरे मैच का मजा खराब हो सकता है जिससे फैन्स काफी निराश होंगे।