BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

‘कोहली के लिए छोले भटूरे, रोहित के लिए वड़ा पाव’ दिल्ली पहुंचने के बाद ITC होटल में जमकर हुई Team India की खातिरदारी

Team India (Image Credit- Twitter/X)

भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 को अपने नाम करने के बाद स्वदेश वापिस लौट चुकी है। टीम इंडिया ने 29 जून को हुए फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर, कुल दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप खिताब को अपने नाम किया था।

हालांकि, भारतीय टीम को 1 जुलाई को भारत पहुंचना था, लेकिन बारबडोस में मौसम खराब होने की वजह से टीम इंडिया को भारत पहुचंने में देरी हुई, लेकिन इसके बाद बीसीसीआई द्वारा भारतीय टीम के लिए एक स्पेशल चार्टड प्लेन की व्यवस्था की गई, जिसके बाद खिलाड़ी एक लंबी फ्लाइट के बाद 4 जुलाई को करीब सुबह 6 बजे दिल्ली पहुंचे।

दिल्ली पहुंचने के बाद खिलाड़ी एयरपोर्ट से सीधे चाणक्यपुरी स्थित होटल ITC मौर्य पहुंचे, जहां उन्होंने कुछ देर आराम किया। हालांकि, आराम करने के बाद होटल में खिलाड़ियों की खास अंदाज में खातिरदारी की गई है और उन्हें स्वादिष्ट व्यंजन नाश्ते में परोसे गए हैं।

भारतीय टीम के होटल पहुंचने के बाद एक स्पेशल केक तैयार किया गया था, जिसमें टीम इंडिया की जर्सी की झलक थी। नई दिल्ली में उतरने से पहले 16 घंटे तक उड़ान में रहने वाली भारतीय टीम के लिए विभिन्न प्रकार के ट्रफल्स, चॉकलेट कोटिड ड्रायफ्रूट और विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन भी रखे गए थे।

आईसीसी मौर्य के एक चेफ ने दी जानकारी

बता दें कि भारतीय टीम के खिलाड़ियों के लिए होटल में बने खाने और व्यंजनों को लेकर आईटीसी होटल के एक चेफ ने एनआई के हवाले से कहा- केक टीम की जर्सी के रंग का है। इसका मुख्य आकर्षण यह ट्रॉफी है, यह एक वास्तविक ट्रॉफी की तरह लग सकती है लेकिन यह चॉकलेट से बनी है।

यह वर्ल्ड कप विजेता टीम के लिए हमारा स्वागत है। हमने विशेष स्थान पर नाश्ते की व्यवस्था की है। आईटीसी मौर्य स्थिरता में विश्वास करता है, इसलिए नाश्ते में बाजरा से बने ऑप्शन मौजूद हैं। साथ ही ब्रेकफास्ट में सीजनल फल जैसे आम, जामुन और चैरी को भी शामिल किया गया है।

साथ ही कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि होटल पहुचंने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को मुंबई स्टाइल वड़ा पाव और पूर्व कप्तान विराट कोहली को अमृतसरी स्टाइल वाले छोले-भटूरे नाश्ते में परोसे गए हैं।

Exit mobile version