Virat Kohli (Image Credit- Instagram)
टीम इंडिया के क्रिकेट फैन्स के बीच विराट कोहली का क्रेज अलग लेवल पर है, मैदान से लेकर सोशल मीडिया हर जगह इस बल्लेबाज को लेकर लगाव देखने को मिल जाता है। फिलहाल विराट क्रिकेट से दूर चल रहे हैं, लेकिन उसके बाद भी इंस्टा पर उनके नए-नए वीडियो वायरल होते रहते हैं। इसी कड़ी ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जो आपका दिल जीत लेगा।
कुछ रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं विराट कोहली को लेकर
जी हां, इन दिनों मीडिया में कुछ रिपोर्ट्स तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसमें विराट कोहली को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं। इन रिपोर्ट्स की माने तो अगले साल यानी की 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए कोहली BCCI की पहली पसंद नहीं हैं और बोर्ड नंबर 3 पर ईशान किशन को मौका देना चाहता है। दूसरी ओर विराट को टी20 इंटरनेशनल खेले 1 साल हो गया है और रोहित को लेकर भी ऐसी रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं जिन्होंने शायद बोर्ड से इसे लेकर बात भी की है।
खिलाड़ी हो तो विराट कोहली जैसा हो
*सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो आया है सामने।
*वनडे वर्ल्ड कप के दौरान का है ये नया वायरल हुआ वीडियो।
*इस वीडियो में युवा खिलाड़ी से बात करते दिख रहे हैं कोहली।
*विराट इस युवा खिलाड़ी की बात किसी दोस्त की तरह सुन रहे हैं।
ये वीडियो वायरल हो रहा है विराट कोहली का
A post shared by @nakul___17
विदेश से ये तस्वीर सामने आई थी बल्लेबाज की
A post shared by CricTracker Hindi (@crictrackerhindi)
वर्ल्ड कप में मचाया था धमाल
दूसरी ओर वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का प्रदर्शन धमाकेदार रहा था, जहां टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था। वहीं इस टूर्नामेंट में विराट कोहली का भी बल्ला जमकर चला था, साथ ही वो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे और उन्हें मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था। लेकिन फाइनल में मिली हार ने इस खिलाड़ी का दिल तोड़ दिया था और मैच के बाद विराट मैदान पर ही इमोशनल हो गए थे।