BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

कोलकाता की ऋषिका की क्रिकेट खेलते हुए वीडियो देख दंग रह गई युवराज सिंह, युवा खिलाड़ी के लिए अब करने जा रहे हैं बेहतरीन काम

Yuvraj Singh (Image Credit- Twitter X)

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह ने कोलकाता की ऋषिका नाम की चार वर्षीय क्रिकेट Prodigy लड़की को मान्यता दी है। बता दें, सोशल मीडिया पर ऋषिका की वीडियो जमकर वायरल हो रही है। यह वीडियो युवराज सिंह ने भी देखी और अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी भी इस युवा लड़की की प्रतिभा से काफी खुश है।

युवराज सिंह ने यह घोषणा की है कि वो कोलकाता में मर्लिन राइस युवराज सिंह के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में छोटी बच्ची को फाइनेंस करेंगे। वो खेल के साथ-साथ पढ़ाई में भी इस छोटी बच्ची को सपोर्ट करेंगे।

कुछ दिनों पहले ही ऋषिका की अपने पिता के साथ क्रिकेट खेलते हुए वीडियो वायरल हुई थी जिसमें उनकी बल्लेबाजी तकनीक काफी हद तक प्रोफेशनल खिलाड़ियों जैसी ही थी। कई लोगों ने ऋषिका की बल्लेबाजी की जमकर प्रशंसा की थी।

युवराज सिंह ने कहा कि वो इस बात से काफी खुश है की छोटी बच्ची के पास काफी टैलेंट है और उन्होंने बहुत ही कम उम्र में कई शानदार शॉट्स सीख लिए हैं जिनको वो काफी अच्छी तरह से खेल रही है। पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने कहा कि, ‘मर्लिन राइस कोलकाता में युवराज सिंह सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस युवा क्रिकेट प्रतिभाओं को काफी मदद करता है। बंगाल में क्रिकेट प्रतिभा हमेशा से आगे रहा है और हम यह विशेष युवा टैलेंटेड खिलाड़ी ऋषिका सरकार जैसी प्रतिभाओं को दे रहे हैं।

मैंने उनकी क्रिकेट खेलते हुए वीडियो देखी है और मेरा मानना है कि बहुत ही कम उम्र में उन्होंने काफी कुछ सीख लिया है। मैं उन्हें YSCE, के हाई परफार्मेंस सेंटर कोलकाता में ट्रेनिंग के लिए भेजूंगा जहां हमारे कोच उन्हें काफी कुछ सिखाने में मदद करेंगे।’

युवराज सिंह ने ऋषिका को क्रिकेट बल्ला गिफ्ट किया

बता दें, युवराज सिंह ने ऋषिका के टैलेंट को देखते हुए उन्हें एक साइन किया हुआ क्रिकेट बल्ला भी गिफ्ट के तौर पर दिया। ऋषिका काफी गरीब घर की है और उन्हें और उनके परिवार वालों को हर दिन खाने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हालांकि इसके बावजूद ऋषिका रोज 6 घंटे अभ्यास करती है ताकि उनका खेल और भी बेहतर हो सके।

ऋषिका के पिता राजीव सरकार युवा खिलाड़ी को रोज ट्रेनिंग देते हैं। ऋषिका युवराज सिंह सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस में हफ्ते में तीन दिन कोचिंग लेंगी और सभी कोच की निगाहें उन पर पूरी तरह से होगी।

Exit mobile version