Jeffrey Vandersay (Pic Source-X)
आज यानी 4 अगस्त को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में श्रीलंका ने भारत को 32 रनों से हराया। इस मुकाबले में श्रीलंका की ओर से युवा स्पिनर Jeffrey Vandersay ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए कुल 6 विकेट झटके। Jeffrey Vandersay की फिरकी के आगे भारत के किसी भी बल्लेबाज की एक ना चली।
बता दें, श्रीलंका ने दूसरे वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 240 रन बनाए। टीम की ओर से कमिन्दु मेंडिस ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 40 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। कमिन्दु मेंडिस के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने 30 रनों का योगदान दिया जबकि अविष्का फर्नांडो ने भी 40 रन बनाए।
कप्तान चरिथ असलंका ने 25 रनों का योगदान दिया जबकि Dunith Wellalage ने 39 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से वाशिंगटन सुंदर ने 10 ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट हासिल किया।
Jeffrey Vandersay की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे भारत के बल्लेबाजों ने घुटने ठेके
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी अच्छी हुई और कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 97 रनों की शानदार साझेदारी की। कप्तान रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में 64 रन बनाए। उन्होंने अपनी इस पारी में पांच चौके और चार छक्के जड़े। शुभमन गिल की बात की जाए तो सलामी बल्लेबाज ने 35 रनों का योगदान दिया।
जैसे ही रोहित शर्मा आउट हुए उसके बाद भारतीय टीम का बल्लेबाजी लाइनअप पूरी तरह से बिखर गया। विराट कोहली एक बार फिर बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और 14 रन बनाकर आउट हो गए। शिवम दुबे अपना खाता भी नहीं खोल पाए। अक्षर पटेल ने 44 रनों की बहुमूल्य पारी खेली लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। श्रेयस अय्यर भी 7 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए।
भारत दूसरे वनडे में 208 रन पर ऑलआउट हो गया। श्रीलंका की ओर से Jeffrey Vandersay ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 33 रन देकर 6 विकेट झटके। उनके अलावा कप्तान चरिथ असलंका ने तीन विकेट अपने नाम किए। तीन मैच की वनडे सीरीज में श्रीलंका 1-0 से आगे है।
Unbelievable scene in Srilanka Premadasa stadium, Srilanka beats India by 32 runs in the 2nd ODI match.#INDvsSL #INDvSL
— 𝕏 நெருப்பு 𝕏 (@Neruppu_) August 4, 2024
SRI LANKA BEAT INDIA 2ND ODI#INDvSL #ViratKohi #RohitSharma𓃵 #BCCI pic.twitter.com/gaBRFu1l3k
— SUNIL MAKWANA (@SUNILMAKWA46457) August 4, 2024
Shivam dube, biggestfraud of indian cricket @BCCI #INDvSL
💔— 🔱Rahi Thakur🔱 (@RahulSingh5044) August 4, 2024
The Great Indian Collapse at Colombo.
Disappointing loss.🥲#SLvIND #INDvsSL #INDvSL #SLvsIND pic.twitter.com/Dghvk1BauH
— Vijay (@DontKnowBros) August 4, 2024
So this is Gambhir era were we already lost 2 match and cant even chase 200 . Such a shame this is .
I am tense that if Virat and Rohit retire what happen with Indian team . #INDvSL #Viratkohli— VIRAT KOHLI ARMY (@PoonamS57472527) August 4, 2024
India’s middle order batting against Srilanka:#INDvSL pic.twitter.com/6PReRVS3P5
— Kartik🔥 (@KaiseAanaHuaaa) August 4, 2024
SRI LANKA BEAT INDIA IN THE 2ND ODI….!!! pic.twitter.com/MapqO15lMK
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 4, 2024
Vandersay & Charith 🇱🇰 spins Sri Lanka to beat India 🇮🇳#INDvSL 🦁🇱🇰🔥 pic.twitter.com/SNFy1yUtEv
— M R. Vaathiyar (@mrvathiyar) August 4, 2024
पहले वनडे में भारत: 75/0 से 230/10
दूसरे वनडे में भारत: 97/0 से 208/10
😢 😢 😢श्रीलंका 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे।
ये दो तस्वीरें भारत की हालात को बयां करती हुई।#INDvSL#RohitSharma𓃵#jefrywanderse pic.twitter.com/t2xsPEVmBj
— Ankit chaprana 💙 (@Ankitchaprana6) August 4, 2024