IND vs SL (Photo Source: Getty Images)
कोलंबो में खेले गए 4 अगस्त को दूसरे वनडे मुकाबले में श्रीलंका ने भारत को 32 रनों से हराया। इस मैच में श्रीलंका की ओर से बेहतरीन स्पिनर Jeffrey Vandersay ने काफी अच्छी गेंदबाजी की और 6 विकेट झटके। बता दें, इन दोनों टीमों के बीच खेला गया पहला वनडे मैच टाई पर समाप्त हुआ था।
इस मैच से पहले श्रीलंका ने भारत को वनडे में 2021 में द्विपक्षीय सीरीज के दौरान हराया था। उस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 225 रन बनाए थे। टीम की ओर से पृथ्वी शॉ ने 49 रनों की पारी खेली थी जबकि संजू सैमसन ने 46 रन बनाए थे। सूर्यकुमार यादव 40 रन बनाकर आउट हो गए थे। यह इन दोनों टीमों के बीच 2021 में तीसरा वनडे मैच था। श्रीलंका की ओर से अकीला धनंजय ने 33 रन देकर तीन विकेट झटके थे।
जवाब में श्रीलंका की शुरुआत काफी खराब हुई थी और Minod Bhanuka जल्द आउट हो गए थे। इसके बाद अविष्का फर्नांडो और भानुका राजपक्षे ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए दूसरे विकेट के लिए 109 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। राजपक्षे ने तीसरे वनडे में 56 गेंदों में 65 रनों की आक्रामक पारी खेली थी। एक समय श्रीलंका का स्कोर 144 रन पर एक विकेट था। हालांकि इसके बाद भारतीय टीम में वापसी की और श्रीलंका के 195 रन पर 5 विकेट गिर गए थे। अंत में रमेश मेंडिस ने 15* रनों की पारी खेलकर श्रीलंका को जीत दिलाई। उन्होंने यह मैच तीन विकेट रहते जीता।
भले ही श्रीलंका ने यह मैच अपने नाम किया हो लेकिन भारत ने इस वनडे सीरीज को 2-1 से जीता। तीसरे और अंतिम वनडे में भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रही।
कोलंबो में खेले गए दूसरे वनडे मैच में Jeffrey Vandersay ने की बेहतरीन गेंदबाजी
4 अगस्त को खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 240 रन बनाए थे। टीम की ओर से आविष्का फर्नांडो ने 40 रन बनाए जबकि कमिन्दु मेंडिस ने भी 40 रनों की पारी खेली। Dunith Wellalage ने 39 रनों का योगदान दिया जबकि कुसल मेंडिस ने 30 रन बनाए।
जवाब में भारत ने शुरुआत तो काफी अच्छी की थी लेकिन मिडिल ऑर्डर जबरदस्त प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहा और टीम 208 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने 64 रनों की आक्रामक पारी खेली थी लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। रोहित शर्मा के अलावा अक्षर पटेल ने 44 रनों का बहुमूल्य योगदान दिया। Vandersay ने 10 ओवर में 33 रन देकर 6 विकेट झटके जबकि कप्तान चरिथ असलंका ने 3 विकेट अपने नाम किए।