Rinku Singh (Image Credit- Instagram)
कल से टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का आगाज हो जाएगा, वहीं इस सीरीज में फिर से रिंकू सिंह पर सभी की नजर होगी। महज कुछ ही इंटरनेशलन मैचों में बल्लेबाज ने खुद को साबित कर दिखाया है, इस बीच टीम के सोशल मीडिया पर रिंकू का एक इंटरव्यू सामने आया है।
कैसी होती है साउथ अफ्रीका की पिच?
इस बार टीम इंडिया युवा खिलाड़ियों से लबरेज हैं, कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो पहली बार साउथ अफ्रीका की पिचों पर खेलते हुए नजर आएंगे। ऐसे में इन खिलाड़ियों के लिए ये दौरा आसान नहीं होगा, दरअसल अफ्रीका की पिच काफी ज्यादा ही तेज होती है और उनमें उछाल भी होता है। जो टीम इंडिया के खिलाड़ियों की परीक्षा लेगा और ऐसे में कुछ पुराने खिलाड़ियों का अनुभव काम आ सकता है।
रिंकू सिंह को ऐसा क्या बोल दिया कोच राहुल द्रविड़ ने?
*अफ्रीका दौरे को लेकर रिंकू सिंह का इंटरव्यू आया है सामने।
*कोच द्रविड़ ने कहा जैसा खेल रहे हो, वैसा खेलना- रिंकू सिंह।
*बल्लेबाज ने कहा कि 5-6 नंबर पर बल्लेबाजी करना मुश्किल है।
*मैं बजरंग बली का भक्त हूं, साथ ही में फिटनेस पर ध्यान देता हूं-रिंकू।
टीम इंडिया के सोशल मीडिया पर ये वीडियो आया है रिंकू सिंह का
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
कल अभ्यास सत्र से ये तस्वीर आई थी टीम की सामने
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
2024 की तैयारी इसी सीरीज से शुरू होगी
अगले साल यानी साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा, जिसकी तैयारी टीम इंडिया इस सीरीज से शुरू कर देगी। साथ ही 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में आपको टीम इंडिया में ज्यादातर युवा खिलाड़ी ही नजर आने वाले हैं, इससे पहले साल 2022 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था और उसमें टीम को करारी हार मिली थी। साथ ही विराट और रोहित शर्मा को 1 साल हो गया है टीम इंडिया से कोई भी टी20 मैच खेले हुए, ऐसे में ये दोनों टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं इसे लेकर अभी तस्वीर साफ नहीं है।