Gautam Gambhir And Ravindra Jadeja (Image Credit- Instagram)
ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने कई बार अपने दम पर पूरे खेल को पलटा है, ऐसे में ये खिलाड़ी 22 गज पर सालों से राज करता हुआ आ रहा है। वहीं टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर ने एक ऐसा बयान दिया है, जिसे सुनकर सर जडेजा के फैन्स काफी ज्यादा ही खुश हो जाएंगे।
गौतम गंभीर बड़ी बात बोल गए सर जडेजा के लिए
ICC ने अपने सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर का एक वीडियो शेयर किया है, जहां इस वीडियो में गंभीर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की जमकर तारीफ कर रहे हैं। अपने बयान में गंभीर ने कहा कि- देखिए जडेजा हमेशा से चर्चा में रहे हैं, मेरे हिसाब से हम उन्हें लेकर ज्यादा बात नहीं करते हैं। आप खुद देखिए उन्होंने टीम इंडिया के लिए क्या किया है, फिर वो चाहे टेस्ट, टी20 और वनडे क्रिकेट हो। जडेजा टीम इंडिया के लिए काफी अहम खिलाड़ी हैं, उन्होंने गेंद और बल्ले से ही नहीं फील्डिंग से भी कमाल किया है। आगे गंभीर ने कहा कि-जडेजा क्रिकेट जगत के टॉप ऑलराउंडर हैं, ड्रेसिंग रूम में हमें उनकी वेल्यू पता है।
कोच गौतम गंभीर ने इस वीडियो में की जडेजा को लेकर बात
फाइनल मैच से पहले शुभमन गिल क्या बोल रहे हैं?
न्यूजीलैंड टीम से कड़ी टक्कर मिलेगी टीम इंडिया को
भले ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को मात दी थी, लेकिन कीवी टीम शानदार कमबैक करना जानती है। ऐसे में न्यूजीलैंड टीम इस बार खिताबी जंग में रोहित शर्मा की सेना तो कड़ी टक्कर देगी, साथ ही कई बार कीवी खिलाड़ियों ने ICC इवेंट में टीम इंडिया का काम खराब किया है।
कप्तान रोहित शर्मा को लेकर भी बयान दिया था गौतम गंभीर ने
*कोच गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की भी तारीफ की है।
*मुझे लगता है रोहित एक बेहतरीन इंसान हैं और यही बात मायने रखती है-गंभीर।
*साथ ही अपने बयान में गौतम गंभीर ने कहा कि-रोहित से मेरा रिश्ता शानदार रहा है।
*गंभीर ने उम्मीद जताई है कि चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल रोहित बेस्ट प्रदर्शन करेंगे।