Virender Sehwag $45 million (3.735 billion INR)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और नजफगढ़ के नबाव से मशहूर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) का टीमों की कोचिंग को लेकर बड़ा सामने आया है। तो वहीं सहवाग के इस बयान के बाद क्रिकेट में जगत में एक अलग ही बहस देखने को मिल रही है।
बता दें कि हाल में ही एक इवेंट में जब सहवाग के पूछा गया कि क्या वे आने वाले समय में किसी टीम की कोचिंग करते हुए नजर आ सकते हैं, तो पूर्व दिग्गज ने कहा कि उन्हें कोई अफाॅर्ड नहीं कर सकता।
वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि हाल में ही दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) के पहले सीजन को लेकर दिल्ली एंव जिला क्रिकेट संघ (DDCA) ने एक कार्यक्रम आयोजित करवाया। तो वहीं डीपीएल के पहले सीजन के लिए सहवाग को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। दूसरी ओर, जब इस प्रोग्राम में सहवाग से एक फैन ने पूछा कि क्या हम उन्हें आने वाले समय में किसी फ्रेंचाइजी को कोचिंग करते हुए देख सकते हैं।
तो इस फैन को जबाव देते हुए कहा है कि देखिए मैं ये (दिल्ली प्रीमियर लीग) तो नहीं खेल पाऊंगा, लेकिन मैं इसलिए यहां खड़ा हूं क्योंकि मैं इसका हिस्सा हूं। मुझे लगता है कि आप सब जानते हैं कि कोई मुझे अफाॅर्ड नहीं कर पाएगा। सहवाग के इस जबाव को सुनने के बाद फैंस तेजी से शोर करने लगे।
देखें वीरेंद्र सहवाग की ये वीडियो
A post shared by Sports Tak (@sportstakofficial)
Virender Sehwag के क्रिकेट करियर पर एक नजर
दूसरी ओर, आपको वीरेंद्र सहवाग के क्रिकेट करियर के बारे में जानकारी दें तो उन्होंने 15 साल के क्रिकेट करियर में कुल 104 टेस्ट, 251 वनडे और 19 टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान सहवाग ने 8586 टेस्ट, 8273 वनडे और 394 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 104 आईपीएल मैचों में 155.44 के स्ट्राइक रेट से कुल 2728 रन बनाए हैं।