Andrew McDonald and David Warner (Image Credit- Twitter)
हाल में ही ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज 2023 में 2-2 की बराबरी कर ली है। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज को रिटेन भी कर लिया है। तो वहीं इस सीरीज के दौरान सलामी बल्लेबाज डेविड वाॅर्नर के पास खुद को साबित करने का एक मौका था, जो उन्होंने गंवा दिया।
बता दें कि एशेज सीरीज में वाॅर्नर के बल्ले से 5 मैचों की 10 पारियों में सिर्फ 285 रन ही निकले थे। इसके अलावा वह कुल दो बार ही 50 रनों से आगे का स्कोर बना पाए। तो वहीं जारी एशेज सीरीज के 5वें टेस्ट मैच के दौरान इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि इस टेस्ट मैच के बाद वाॅर्नर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। लेकिन बाद में पता चला कि यह सिर्फ अफवाह थी।
तो वहीं अब डेविड वाॅर्नर के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने पर ऑस्ट्रेलियाई कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड का बड़ा बयान सामने आया है। मैकडोनाल्ड का कहना है कि अभी इस पर कुछ कहना जल्दबाजी होगी। गौरतलब है कि वाॅर्नर कह चुके हैं पाकिस्तान के खिलाफ जनवरी 2024 में होने वाली सीरीज उनकी आखिरी टेस्ट सीरीज हो सकती है।
वाॅर्नर के रिटायरमेंट को लेकर एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने दिया बड़ा बयान
बता दें एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने वेस्ट ऑस्ट्रेलियन की एक खबर के अनुसार कहा- डेव (डेविड वाॅर्नर) को यहां (एशेज सीरीज का आखिरी मैच) आखिरी टेस्ट मैच में चुना गया था। यहां पर उन्होंने एक निश्चित समय में जिस तरह का प्रदर्शन किया, वह शानदार था।
मैकडोनाल्ड ने आगे कहा- वह इस समय कहां पर है और क्या कर रहा है इसको लेकर हमेशा बातें होती रहती है। लेकिन दिसंबर के मिड में ऑस्ट्रेलिया पर्थ में होने टेस्ट मैच में अभी बहुत समय है और वह (डेविड वाॅर्नर) कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेने में जल्दबाजी न करें।