Ind vs Nepal (Pic Source-Twitter)
एशिया कप 2023 (Asia Cup) में सोमवार 4 सितंबर को पल्लेकेले के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और नेपाल (IND vs PAK) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, ये फैसला शुरुआत में भारत के पक्ष में नहीं गया। नेपाल के सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी निभाई।
बहरहाल, इसमें भारतीय फील्डर्स का अहम योगदान रहा, क्योंकि उन्होंने पहले पांच ओवर में नेपाल के बल्लेबाजों को तीन मौके दिए। पहले ओवर में श्रेयस अय्यर ने मोहम्मद शमी की गेंद पर एक कैच छोड़ा। वहीं इसके बाद विराट कोहली और इशान किशन ने भी कैच ड्रॉप कर दिया, जो भारतीय टीम के नजरिए से बिल्कुल स्तरहीन था।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी इससे नाराज नजर आए। वहीं फैन्स ने भी सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया। भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने भी नेपाल की पारी की पहली 26 गेंदों के भीतर तीन कैच ड्रॉप करने के लिए भारतीय फील्डिंग की आलोचना की।
कमेंट्री के दौरान ऑन-एयर गुस्से में शास्त्री ने कहा, ‘भारत की तरह से बेहद खराब, सच में! यह सीधा है। पर्याप्त समय। विकेटकीपर के दृष्टिकोण से कोई बहाना नहीं है। यह उतना ही सीधा है जितना यह हो सकता है।’
नेपाल ने रखा भारत के सामने 231 रनों का लक्ष्य
मैच की बात करें तो नेपाल की टीम ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। पाकिस्तान के खिलाफ 104 रनों पर ऑलआउट होने वाली नेपाल ने भारत के सामने 231 रनों का लक्ष्य रखा है। सलामी बल्लेबाज आसिफ शेख के अर्धशतक और सोमपाल कामी के 48 रनों की पारी ने टीम को एक अच्छा टोटल बनाने में मदद की।
वहीं कुशल भुर्तेल ने 38 रन और दिपेंद्र सिंह ने 29 रनों का योगदान दिया। भारत के लिए रवींद्र जडेजा सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 10 ओवर में 40 रन देकर तीन विकेट लिए। वहीं सिराज ने भी तीन विकेट चटकाए।