BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

‘कोई नहीं लेगा तो हम ले लेंगे’, जब रॉबिन मिंज के पिता से MS Dhoni ने कही ये बात

कोई नहीं लेगा तो हम ले लेंगे जब रॉबिन मिंज के पिता से MS Dhoni ने कही ये बात

#image_title

Robin Minz (Image Credit- Twitter X)

झारखंड के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज Robin Minz को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने 3.60 करोड़ में शामिल किया है। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में हुआ था। इस नीलामी में कई बेहतरीन खिलाड़ियों के ऊपर बोली लगी।

Robin Minz के लिए आईपीएल 2024 के ऑक्शन में गुजरात टाइटंस के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस ने भी बोली लगाई थी। हालांकि अंत में जीत गुजरात टाइटंस की हुई। रॉबिन के पिता फ्रांसिस जेवियर मिंज सेना से सेवानिवृत्त हैं और रांची हवाई अड्डे पर सुरक्षा विभाग में कार्यरत हैं।

उन्होंने हाल ही में इस बात का खुलासा किया कि एयरपोर्ट में उनकी मुलाकात महेंद्र सिंह धोनी से हुई थी और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ने इस बात पर हामी भरी थी कि अगर नीलामी में कोई भी टीम रॉबिन को नहीं चुनती है तो चेन्नई उन पर जरूर बोली लगाएगी।

द इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत के दौरान फ्रांसिस जेवियर ने कहा कि, ‘मैंने हाल ही में धोनी से हवाई अड्डे में मुलाकात की थी। उन्होंने मुझसे कहा कि, फ्रांसिस जी कोई नहीं लेगा तो हम ले लेंगे।’

अरे आप तो करोड़पति बन गए

तब Robin Minz को आईपीएल 2024 के नीलामी में खरीदा गया तब CSIF जवान ने फ्रांसिस जेवियर से कहा कि, ‘अरे फ्रांसिस सर आप तो करोड़पति बन गए।’

Robin Minz के बल्लेबाजी कोच आसिफ हक ने इसी इंटरव्यू में कहा कि, ‘महेंद्र सिंह धोनी ने Robin को रांची के JSCA स्टेडियम में कैंप के दौरान कहा था कि, ‘अच्छा खेलते हो टिक के खेलो। विकेट में ज्यादा से ज्यादा समय बिताओ और ज्यादा से ज्यादा एक और दो रन लो।’

रॉबिन ने भारतीय घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और अब देखना यह है कि इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में युवा खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करते हैं? तमाम लोगों की नजरे इस युवा खिलाड़ी पर जरूर होगी।

Exit mobile version