लखनऊ सुपर जाइंट्स के सहायक कोच लांस क्लूजनर ने एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका और कप्तान केएल राहुल के बीच हुई बातचीत को लेकर बड़ा बयान दिया है। दरअसल लखनऊ ने अपना पिछला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला था, जहां उन्हें 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। उस मैच के खत्म होने के बाद संजीव गोयनका काफी देर तक केएल राहुल से बातचीत करते हुए नजर आए।
उनके इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ। उस वीडियो को देखकर सभी ने यही अंदाजा लगाया था कि गोयनका खराब प्रदर्शन के लिए केएल राहुल को डांट रहे थे। इसके बाद यहां तक खबरें सामने आई थी कि उन दोनों के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है और राहुल जल्द ही अब लखनऊ की कप्तानी छोड़ देंगे।
केएल राहुल और संजीव गोयनका को लेकर लांस क्लूजनर का बड़ा बयान
इन सब खबरों के बीच लखनऊ सुपर जायन्ट्स के असिस्टेंट कोच लांस क्लूजनर ने साफ किया है कि इन दोनों के बीच कोई मनमुटाव नहीं है। क्लूजनर ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच से पहले कहा, ‘कप्तानी में बदलाव को लेकर कोई बातचीत नहीं हो रही है। मुझे नहीं लगता कि अगर दो क्रिकेट लवर्स के बीच कुछ मजबूत बहस हो, तो इसमें कुछ गलत है।
मुझे इसमें कोई दिक्कत नजर नहीं आती है, हमारे लिए बस यह ऐसा था कि चाय के कप में उबाल आ गया था। हम इस तरह की मजबूत चर्चा को पसंद करते हैं। मुझे लगता है इसी तरह से टीम बेहतर होती हैं। हमारे लिए यह कोई बड़ी बात नहीं है।’
केएल राहुल के प्रदर्शन को लेकर क्लूजनर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हर खिलाड़ी की अलग स्टाइल होती है और केएल राहुल की खेलने की अलग स्टाइल है, जो उसे एक शानदार खिलाड़ी बनाती है। मुझे लगता है कि आईपीएल 2024 उसके लिए मुश्किल रहा है क्योंकि हम एक छोर से विकेट गिराते गए। जिससे वो खुलकर खेल नहीं पाया। उसको हमेशा पारी को रिबिल्ड करने के बारे में सोचना पड़ा। तो मुझे लगता है कि केएल राहुल के इर्द-गिर्द एक बैटिंग यूनिट के तौर पर हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है।’