
Keshav Maharaj (Pic SOurce-X)
हाल ही में वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की ओर से अनुभवी स्पिनर केशव महाराज ने काफी अच्छी गेंदबाजी की थी और वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों के ऊपर अपना दबाव बनाया था।
बता दें कि केशव महाराज ने पहले टेस्ट में 66.2 ओवर फेकें थे जिसमें उन्होंने आठ विकेट झटके थे। यही नहीं केशव महाराज को पहले टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड से सम्मानित किया गया था। उनकी गेंदबाजी की तमाम लोगों ने जमकर प्रशंसा की थी। हाल ही में केशव महाराज ने अपनी गेंदबाजी को लेकर बड़ा बयान दिया है।
ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक केशव महाराज ने कहा कि, ‘स्पिन गेंदबाजी मेरा जुनून रहा है और यह मुझे काफी पसंद है। मैं सुबह के 2 बजे उठ सकता हूं अगर आप मुझे गेंदबाजी करने को कहेंगे तो मैं यह जरूर करूंगा। मुझे इससे प्रोत्साहन मिलता है। मैं हमेशा से अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं और अपनी टीम को एक अलग रास्ते पर ले जाना चाहता हूं। मैं पूरे दिन गेंदबाजी करने में सक्षम हूं।’
टेस्ट में मैं कभी नहीं चाहता हूं कि कप्तान मुझे गेंदबाजी से हटाए: केशव महाराज
केशव महाराज ने आगे कहा कि, ‘मैं चाहे कोई भी प्रारूप खेलूं, मैं हमेशा अपने वर्कलोड को ऐसे तैयार करता हूं कि मुझे टेस्ट क्रिकेट में भाग लेना है। जो चीज बदलती है वह मेरी लेंथ है और कभी-कभी अपनी लाइन को भी बदलने की कोशिश करता हूं। चाहे टी20 प्रारूप हो या वनडे क्रिकेट मैं घंटो तक गेंदबाजी कर सकता हूं।
मुझे खुद इस बात पर काफी खुशी महसूस होती है। दुनिया के बाकी स्पिनर्स की तरह मेरे पास ज्यादा वेरिएशन नहीं है और इसी वजह से मैं एक ही जगह पर लगातार गेंदबाजी करने की कोशिश करता हूं। मैं कभी नहीं चाहता कि टेस्ट क्रिकेट में कप्तान मेरे से गेंद ले और इसीलिए मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करता हूं।’
बता दें, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच 15 अगस्त से शुरू हो रहा है। यह मुकाबला गयाना में खेला जाएगा।
मुंबई में 20 दिसंबर को चुनी जाएगी भारत की T20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम, सामने आई बड़ी खबर!
IND vs SA 2025: ‘गौतम गंभीर कोच नहीं हैं’ – बढ़ते दबाव के बीच कपिल देव का सख्त बयान
IND vs SA 2025: चोटिल शुभमन गिल भारत के साथ अहमदाबाद पहुंचे, 5वें T20I में खेलना मुश्किल
19 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

