Nathan Lyon And Kevin Pietersen (Photo Source: Twitter)
एशेज सीरीज का दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा है। बता दें दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा काफी भारी है। वहीं इंग्लैंड की परेशानी खराब प्रदर्शन के कारण फिर से इस सीरीज में बढ़ी हुई है। वहीं इस मुकाबले में ऑस्ट्रलिया के गेंदबाज नथान लियोन चोटिल हो गए , जिसके बाद उनके खेलने पर संशय बना हुआ था।
हालांकि चौथे दिन इस मुकाबले में बल्लेबाजी के लिए उतर कर नाथन लियोन ने सबको चौंका दिया। दरअसल वह चोटिल होने के बाद भी मैदान पर बैटिंग के लिए पहुंचे। बता दें लियोन के पैर में चोट लगी थी, जिसके बाद वह ठीक से चल भी नहीं पा रहे थे। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज की हिम्मत की हर किसी ने प्रशंसा की।
नाथन लियोन की बल्लेबाजी को लेकर केविन पीटरसन ने दिया बड़ा बयान
हालांकि इस बीच इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन ने बड़ा बयान दिया है। दरअसल नाथन लियोन जब बल्लेबाजी करने आए तब कमेंट्री कर रहे केविन पीटरसन ने सवाल किया कि, कल्पना करें कि अगर उन्हें (लियोन) सिर पर चोट लग जाए और कन्कशन हो जाए। ऑस्ट्रेलिया को रिप्लेसमेंट के तौर पर एक स्पिनर के तौर पर टॉड मर्फी मिल जाएंगे। भारत में उन्होंने बहुत शानदार प्रदर्शन किया था।
केविन पीटरसन के इस सवाल पर नाथन लियोन भड़कते नजर आए और उन्होंने फिलिप ह्यूज वाले घटने की याद दिलाई। उन्होंने कहा कि, मैंने यह बात सुनी हैं कि मैं केवल सिर पर चोट लगने के लिए क्रीज पर गया था, लेकिन मैं वास्तव में इसके खिलाफ हूं। सिर में चोट लगने के कारण मैंने अपने एक साथी को खो दिया है। इसलिए मुझे लगता है कि यह वास्तव में बकवास बातें हैं।
उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, मुझे जोखिम के बारे में पता है। लेकिन मैं अपनी टीम के लिए कुछ भी कर सकता हूं। आप नहीं जानते हैं कि एशेज सीरीज में 15 रन की पार्टनरशिप कितनी महत्वपूर्ण हो सकती है। मुझे खुद पर काफी गर्व है जो मैं मैदान पर गया और खेला। मैं अपनी टीम के लिए यह बार-बार करना चाहूंगा। मुझे मेरी टीम से प्यार है। ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट खेलना मुझे बहुत पसंद है। मेरे खेलने से मेरी टीम को मदद मिलती है तो मैं यह जरूर करूंगा।
यहां पढ़ें: IND vs PAK मैच को लेकर सौरव गांगुली ने दिया अजीबोगरीब बयान, कहा- दोनों देशों के बीच खेले गए मुकाबले अक्सर…..