Jos Buttler. (Image Source: Twitter/X)
पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी केविन पीटरसन का मानना है कि अगर जोस बटलर को अपने शानदार फॉर्म में वापस आना है तो उन्हें वनडे में बल्लेबाजी में ओपनिंग करनी चाहिए। बता दें, टी-20 में जोस बटलर ने कई मुकाबलों में ओपनिंग की है लेकिन वनडे में ऐसा देखने को नहीं मिला है।
वनडे वर्ल्ड कप 2023 से ही जोस बटलर का फॉर्म काफी खराब चल रहा है। इंग्लिश कप्तान आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में किसी भी मैच में बड़ी पारी रही खेल पाए थे और यही वजह है कि टीम इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह नहीं बना पाई थी। उन्होंने 9 मैच में 15.33 के औसत से 138 रन बनाए थे।
पीटरसन ने विसडन के साथ इंटरव्यू में कहा कि, ‘जोस बटलर को वनडे में बल्लेबाजी में ओपनिंग करनी चाहिए। लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में उनसे अच्छा टॉप ऑर्डर बल्लेबाज और कोई नहीं है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में जोस बटलर इसलिए अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाए क्योंकि वो नंबर 5 या नंबर 6 पर बल्लेबाजी कर रहे थे।’
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड टीम के प्रदर्शन को लेकर केविन पीटरसन ने दिया बड़ा बयान
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड टीम के प्रदर्शन को लेकर केविन पीटरसन ने कहा कि, ‘मुझे लगता है कि चयन में ही शुरुआत से ही परेशानी थी। हैरी ब्रूक को शामिल ना करना बहुत ही गलत फैसला था। किसी को भी उम्मीद नहीं होगी जो भी इंग्लैंड के साथ हुआ। टीम अच्छा प्रदर्शन कर सकती थी लेकिन खिलाड़ियों का चयन ही सही तरीके से नहीं हुआ था।’
फिलहाल इंग्लैंड टीम वेस्टइंडीज दौरे में है। इस दौरे में भी बटलर अपने यह सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नजर नहीं आए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में भले ही जोस बटलर ने 45 गेंदों में 58* रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली हो लेकिन उनको आगे भी बड़ा स्कोर बनाने की बेहद जरूरत है। टी-20 में ओपनिंग करते हुए जोस बटलर ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की है और वनडे में भी बहुत जल्द ऐसा ही देखने को मिल सकता है।