
Krunal Pandya & Hardik Pandya (Photo Source: X)
आईपीएल 2025 में 7 अप्रैल को मुंबई इंडियंस को उनके घर पर मात देकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने इतिहास रच दिया। टीम ने 2015 के बाद पहली बार वानखेड़े में जीत हासिल की। इस जीत के सबसे बड़े हीरो क्रुणाल पांड्या रहे, जिन्होंने आखिरी ओवर में सफलतापूर्वक 19 रन को डिफेंड किया। क्रुणाल ने मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर और नमन धीर को पवेलियन का रास्ता दिखाया और मात्र 6 रन दिए। क्रुणाल ने अपने 4 ओवर के स्पैल में 45 रन देकर चार विकेट झटके।
मुंबई के खिलाफ जीत के बाद क्रुणाल पांड्या ने अपने छोटे भाई हार्दिक के साथ अपने बॉन्ड को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने हार्दिक पांड्या की पारी की सराहना करते हुए कहा कि, उन्हें बुरा लग रहा है लेकिन यह पहले से तय था कि कोई एक पांड्या ही जीतेगा।
एक-दूसरे के लिए हमारा प्यार बहुत नेचुरल है- क्रुणाल पांड्या
क्रुणाल पांड्या ने मैच के बाद ब्रॉडकास्टर्स से बात करते हुए कहा,
“हमारे (हार्दिक और मेरे) बीच जो रिश्ता है, हम जानते थे कि केवल एक पांड्या ही जीतने वाला है, एक-दूसरे के लिए हमारा प्यार और स्नेह बहुत नेचुरल है। उसने (हार्दिक) वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की और मुझे उसके लिए बुरा लगा, लेकिन हम (हमारी टीम RCB) जीते और यही सबसे महत्वपूर्ण है।”
हार्दिक पांड्या ने 15 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 42 रन की तूफानी पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए।
क्रुणाल पांड्या ने फिर मुंबई इंडियंस के खिलाफ आखिरी ओवर को लेकर बात करते हुए बताया,
“जब मैं गेंदबाजी करने आया, तो सैंटनर बल्लेबाजी कर रहे थे और लेग साइड छोटी थी और पिछले 10 सालों में मैंने जितने भी मैच खेले हैं, किसी न किसी समय अनुभव की जरूरत थी। एक गेंदबाज के तौर पर, कभी-कभी आप कमिट होना चाहते हैं और 100 प्रतिशत कमिट होना महत्वपूर्ण है और इससे एक्जीक्यूशन में मदद मिलती है।”
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अब अगला मुकाबला 10 अप्रैल को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेगी। टीम मुंबई इंडियंस पर जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में 4 मैचों में तीन जीत, 6 अंक के साथ इस वक्त तीसरे स्थान पर है।