Kane Williamson (Pic Source-Twitter)
भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 21वां मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। अभी तक दोनों टीमों ने इस शानदार टूर्नामेंट में कुल चार-चार मैच खेले हैं और सभी में दोनों टीमों ने जीत दर्ज की है। फिलहाल इस मैच की बात की जाए तो भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
इस मैच में भारतीय टीम ने शुरुआत काफी अच्छी की थी लेकिन अब न्यूजीलैंड भी काफी बेहतरीन स्थिति में आ चुकी है। भारतीय टीम ने जबरदस्त शुरुआत की और पावरप्ले में दो विकेट अपने नाम किए। हालांकि इसके बाद न्यूजीलैंड टीम के बल्लेबाजों ने इस मैच में अपनी टीम को वापसी दिलाई है।
हालांकि जब न्यूजीलैंड की पारी का ड्रिंक्स ब्रेक हुआ तब देखा गया कि टीम के रेगुलर कप्तान केन विलियमसन अपने साथी खिलाड़ियों के लिए पानी ला रहे हैं। यह देखकर तमाम क्रिकेट फैंस काफी खुश थे। सभी जानते हैं कि केन विलियमसन बहुत ही अच्छे खिलाड़ी हैं और दिल से भी काफी साफ है। बता दें, केन विलियमसन को बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा चुके मुकाबले में हाथ में चोट लग गई थी जिसके बाद वो अभी अपनी इस चोट से उबर रहे हैं।
A post shared by ICC (@icc)
तमाम फैंस यही दुआ कर रहे होंगे कि केन विलियमसन जल्द से जल्द पूरी तरह से ठीक हो जाए और वापस क्रिकेट मैदान पर एक खिलाड़ी के रूप में नजर आए। उनकी कप्तानी में टीम और भी अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम है।
भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
भारतीय टीम के लिए इस समय सबसे बड़ी चिंता हार्दिक पांड्या की चोट है। बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए थे। यही वजह है कि वो न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे इस मैच में नहीं भाग ले रहे हैं।
दोनों ही टीमों के खिलाड़ी इस समय जबरदस्त फॉर्म में है और यह कहना बहुत ही मुश्किल है कि इस मैच में कौनसी टीम जीत दर्ज कर सकती है? भारतीय टीम को अगर यह मैच जीतना है तो उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ जल्द से जल्द विकेट लेने होंगे वहीं विरोधी टीम को मेजबान के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाना होगा।