BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

‘केन्या से हारना मंजूर है लेकिन पाकिस्तान से नहीं’- भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर बोले अनिल कुंबले

#image_title

Anil Kumble (Photo by Francois Nel/Getty Images)

भारत और पाकिस्तान की टीम जब भी मैदान पर आमने-सामने होते हैं तो दोनों टीमों के प्लेयर्स पर काफी दबाव होता है। इस मैच में किस तरह का प्रेशर होता है उसको लेकर कई पूर्व क्रिकेटर अपनी राय दे चुके हैं। इसी बीच भारत-पाक मुकाबले के दबाव को लेकर पूर्व भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले ने अपनी राय दी है।

कुंबल ने कहा, “हमारे समय से इस मैच को लेकर हमेशा यही धारणा रही है कि हम केन्या से हार सकते हैं लेकिन पाकिस्तान से नहीं। इसी तरह से भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेले जा रहे हैं। अब हमें इस बात पर ध्यान देना होगा कि इसे सिर्फ एक अन्य मैच के रूप में लिया जाए।”

भारत पाकिस्तान मुकाबले को लेकर अनिल कुंबले ने दिया बड़ा बयान

अनिल कुंबले जिन्होंने अपने क्रिकेट करियर में पाकिस्तान के खिलाफ कई रिकार्ड्स अपने नाम किए हैं उन्होंने बताया कि, पाकिस्तान के खिलाफ खेलना फैंस के लिए क्या मायने रखता है। पूर्व भारतीय लेग स्पिनर ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच को किसी अन्य मैच की तरह ही लेने के महत्व पर जोर दिया।

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी द्विपक्षीय सीरीज 2012-2013 सीजन में खेली गई थी। तब से, दोनों एशियाई दिग्गज केवल आईसीसी आयोजनों या एशिया कप में ही मिले हैं। इस साल कई मौकों पर दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होने की संभावना है।

2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मुकाबला 2 सितंबर को एशिया कप में होगा और अगर दोनों टीमें आगे बढ़ती हैं तो एक बार फिर आमने-सामने हो सकती हैं। दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में आगामी वनडे वर्ल्ड कप में भी आमने-सामने होंगे। कुंबले ने अनुभवी क्रिकेट प्रशासक अमृत माथुर द्वारा लिखित संस्मरण पिचसाइड के लॉन्च पर कहा कि, “हमारे समय में, सभी यह कहते थे आप केन्या से हार जाएं लेकिन पाकिस्तान से नहीं।”

पाकिस्तान के खिलाफ अपने 10 विकेट हॉल को लेकर बोले अनिल कुंबले

कुंबले ने 1999 में दिल्ली में पाकिस्तान के खिलाफ इतिहास रचा था। उन्होंने एक ही टेस्ट पारी में 10 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज और क्रिकेट इतिहास के दूसरे गेंदबाज बने। भारत के पूर्व कप्तान और मुख्य कोच ने कहा कि जब वह मैदान पर उतरे तो 10 विकेट के बारे में नहीं सोच रहे थे। कुंबले ने कहा कि, “मैं 10 विकेट लेने के बारे में सोचकर मैदान पर नहीं गया था, हालांकि यह किसी भी गेंदबाज का सपना होता है।”

Exit mobile version