Shreyas Iyer (Image Credit- Twitter X)
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने IPL 2024 का खिताब अपने नाम किया था। यह तीसरा मौका था, जब केकेआर ने आईपीएल ट्राॅफी को अपने नाम किया। इससे पहले कोलकाता ने साल 2012 और 2014 में भी आईपीएल खिताब को अपने नाम किया था।
दूसरी ओर, करीब 10 साल बाद एक बार फिर केकेआर आईपीएल खिताब जीतने में सफल रही है। तो वहीं अब केकेआर को आईपीएल खिताब जितवाकर कप्तान श्रेयस अय्यर काफी खुश नजर आ रहे हैं।
साथ ही उनके खुश होने की एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इंटरनेट पर वायरल इस वीडियो में श्रेयस काफी खुश नजर आ रहे हैं। अय्यर की ये वीडियो मुंबई एयरपोर्ट की बताई जा रही है, जहां पर वे पोज देते हुए नजर आए हैं।
देखें श्रेयस अय्यर की इंटरनेट पर वायरल ये वीडियो
Captain Shreyas Iyer on his way back home🥺💜
Can’t wait to see you don the Purple jersey again Skip💜🔥 pic.twitter.com/QXKeYVaKHL
— Rokte Amar KKR 🟣🟡 (@Rokte_Amarr_KKR) May 27, 2024
आईपीएल के 17वें सीजन के टाइटल को अपने नाम करने के बाद श्रेयस अय्यर ने फाइनल मैच के बाद कहा था कि हम पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेले थे। मेरे लिए यह खुशी का पल है, पूरा सीजन कम गलतियों वाला रहा है। मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं है क्योंकि शब्द खत्म हो रहे हैं। पहले मैच से हमने शानदार खेला और पूरा टूर्नामेंट शानदार रहा।
श्रेयस ने आगे फाइनल मैच को लेकर कहा- यह मैच किसी भी तरह खत्म हो सकता था। उन्होंने (सनराइजर्स हैदराबाद) पूरे सीजन शानदार क्रिकेट खेला। हम भाग्यशाली थे कि हमारी गेंदबाजी शानदार रही, लेकिन जिस तरह से उन्होंने खेला उसके लिए उन्हें धन्यवाद। मैं अधिक प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलने के लिए उत्सुक हूं।
दूसरी ओर, आईपीएल 2024 में श्रेयस के प्रदर्शन के बारे में आपको जानकारी दें तो उन्होंने खेले गए 14 मैचों में 39 की औसत और 146.86 के स्ट्राइक रेट से कुल 351 रन बनाए थे। साथ ही इस दौरान वह 2 बार अर्धशतकीय पारियां खेलने में सफल रहे थे। 58* रनों की नाबाद पारी, आईपीएल 2024 में श्रेयस का हाईएस्ट स्कोर रहा था।