KL Rahul (Image Credit- Instagram)
टीम इंडिया के खिलाड़ी सोशल मीडिया के भी स्टार है, इस लिस्ट में केएल राहुल का नाम भी आता है। राहुल अपनी इंस्टा रील्स के लिए काफी ज्यादा मशहूर हैं, जिसमें उनका अलग तरह का स्वैग देखने को मिलता है। इस बार भी उन्होंने सोशल मीडिया पर ऐसी ही रील शेयर की है, जिसपर उन्हें फैन्स ने Troll कर दिया है।
टी20 से हुई छुट्टी, तो वनडे में बनाया गया कप्तान
लंबे दौरे के लिए टीम इंडिया साउथ अफ्रीका पहुंच गई है, जहां इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच पहले टी20 सीरीज होगी, फिर वनडे सीरीज और बाद में टेस्ट सीरीज होगी। टी20 टीम में केएल राहुल को जगह नहीं मिली है, लेकिन वनडे सीरीज में केएल को कप्तानी दी गई है। साथ ही ऐसे टेस्ट टीम का भी केएल राहुल हिस्सा हैं।
फैन्स ने क्या Troll किया है केएल राहुल को
*सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहते हैं केएल राहुल।
*इसी कड़ी में केएल ने एक बेहद स्टाइलिश रील की है शेयर।
*लेकिन रील के कमेंट बॉक्स में फैन्स ने किया बल्लेबाजों को Troll
*धीमी बल्लेबाजी को लेकर Troll हुए राहुल, तो कुछ फैन्स ने किया सपोर्ट।
इस रील पर किया है फैन्स ने केएल राहुल को Troll
A post shared by KL Rahul👑 (@klrahul)
टीम इंडिया पहुंच चुकी है साउथ अफ्रीका
दूसरी अब टीम इंडिया के सामने साउथ अफ्रीका की चुनौती होगी, जहां इस दौरे के लिए भारतीय टीम साउथ अफ्रीका पहुंच गई है। जिसका वीडियो टीम के सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है, वहीं अफ्रीका पहुंचने के बाद टीम का शानदार तरीके से स्वागत किया गया है। साथ ही टीम में कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो पहली बार साउथ अफ्रीका के मैदानों पर क्रिकेट खेलेंगे। इस दौरे का आगाज टी20 सीरीज होगा, जिसकी कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे। फिर 3 मैचों की वनडे सीरीज होगी, जिसकी कप्तानी केएल राहुल के पास होगी। आखिरी में टेस्ट मैचों की सीरीज होगी और इस सीरीज में रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान होंगे।
साउथ अफ्रीका पहुंचने का वीडियो आया सामने
A post shared by Team India (@indiancricketteam)