
(Image Credit- Instagram)
विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल अभी तक दिल्ली कैपिटल्स टीम के साथ नहीं जुड़े है, जिसका कारण काफी खास है। दरअसल, केएल राहुल की वाइफ अथिया शेट्टी ने हाल ही में बेटी को जन्म दिया है, जिसके चलते ये खिलाड़ी अपने परिवार के साथ मौजूद है। इस बीच जीत के बाद दिल्ली टीम के खिलाड़ियों ने केएल राहुल के लिए एक खास जेस्चर किया है।
सोशल मीडिया पर किया था ऐलान
दूसरी ओर केएल राहुल और उनकी वाइफ ने बेटी के जन्म की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी थी, कपल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था। जिसमें लिखा था कि- हम बेबी गर्ल के माता-पिता बने हैं, जिसके बाद ये पोस्ट वायरल हो गया था और इस पोस्ट पर उनके कई साथी खिलाड़ियों ने कमेंट कर बधाई दी थी।
दिल्ली टीम के खिलाड़ियों ने केएल राहुल के लिए किया खास जेस्चर
*हाल ही में पिता बने हैं विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल, वाइफ ने दिया है बेटी को जन्म।
*साथ ही उसी दिन केएल की टीम दिल्ली ने किया IPL 2025 का जीत के साथ आगाज।
*ऐसे में वायरल वीडियो में DC के सभी खिलाड़ियों ने बच्चे को गोद में खिलाने का किया जेस्चर।
*इसके जरिए सभी ने दी केएल को बधाई, साथ ही बल्लेबाज ने किया वीडियो पर कमेंट।
केएल राहुल के लिए ये वीडियो शेयर किया है दिल्ली टीम ने
View this post on Instagram
View this post on Instagram
A post shared by Delhi Capitals (@delhicapitals)
ये पोस्ट शेयर किया था कपल ने अपने सोशल मीडिया पर
View this post on Instagram
View this post on Instagram
A post shared by Athiya Shetty (@athiyashetty)
अगल मैच कब है अब दिल्ली कैपिटल्स का?
पहली जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम उत्साह से लबरेज हैं, वहीं दूसरे मैच से पहले खिलाड़ियों को लंबा ब्रेक मिला है। जहां अब दिल्ली टीम अपना अगला मैच सीधे 30 मार्च को खेलेगी, इस मैच में अक्षर पटेल की कप्तानी वाली टीम का सामना SRH से होगा। दूसरी ओर SRH टीम ने भी जीत के साथ आगाज किया था, जहां इस टीम ने राजस्थान को मात दी थी। ऐसे में देखना होगा की इस मैच में जीत कौनसी टीम अपने नाम करती है। वैसे SRH टीम ने साल 2024 का फाइनल खेला था, लेकिन खिताब अपने नाम नहीं कर पाई थी ये टीम।