Skip to main content

ताजा खबर

केएल राहुल की कोई गलती नहीं है, टीम का प्रदर्शन भी काफी निराशाजनक रहा है: टॉम मूडी

KL Rahul and Tom Moody (Pic Source-Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 30वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को गुजरात टाइटंस के खिलाफ 7 रनों से शिकस्त मिली। लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस मैच में शुरुआत तो काफी अच्छी की लेकिन मिडिल और अंतिम ओवर्स में वो अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाई और इसी वजह से टीम को 7 रनों से हार का सामना करना पड़ा। केएल राहुल ने अपनी टीम की ओर से शुरुआत तो काफी अच्छी की लेकिन आखिर में वो महत्वपूर्ण समय पर आउट हो गए।

केएल राहुल ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 61 गेंदों में 68 रन की पारी खेली। उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ इस सीजन का अपना दूसरा अर्धशतक जड़ा। बता दें, LSG को आखिरी ओवर में जीत के लिए 12 रनों की जरूरत थी और केएल राहुल क्रीज पर मौजूद थे। बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में LSG कप्तान आउट हो गए।

पूर्व क्रिकेटर टॉम मूडी का मानना है कि सवाल सिर्फ केएल राहुल की बल्लेबाजी पर नहीं उठना चाहिए बल्कि पूरी टीम से सवाल पूछना चाहिए। उन्होंने कहा कि राहुल और काइल मेयर्स ने टीम को काफी अच्छी शुरुआत दी लेकिन मिडिल ऑर्डर अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाया।

मैं सिर्फ केएल राहुल को गलत नहीं कहूंगा: टॉम मूडी

ESPNक्रिकइंफो के साथ बातचीत के दौरान टॉम मूडी ने कहा कि, ‘मुझे नहीं लगता सिर्फ केएल राहुल को ही गलत कहना चाहिए। मुझे लगता है कि उनकी टीम नहीं उनको नीचे किया है। उन्होंने और काइल ने टॉप ऑर्डर में काफी अच्छी बल्लेबाजी की और नीचे आने वाले बल्लेबाजों के लिए प्लेटफार्म बना दिया। चाहे क्रुणाल पांड्या को नंबर 3 पर आना चाहिए था या नहीं इसको लेकर मैं कुछ नहीं कहूंगा लेकिन इस शुरुआत के बाद टीम को जीत जरूर दर्ज करनी चाहिए थी। बल्लेबाजी आर्डर में बदलाव करने की वजह से टीम इस मैच को नहीं जीत पाई।’

बता दें, लखनऊ सुपर जायंट्स ने अभी तक इस सीजन में कुल 7 मैच खेले हैं जिसमें से 4 में उन्होंने जीत दर्ज की है जबकि तीन में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इस समय टीम तीसरे पायदान पर है। लखनऊ सुपर जायंट्स को अब अपना अगला मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ 28 अप्रैल को मोहाली के पंजाब क्रिकेट स्टेडियम में खेलना है। टीम को अब यहां से लगातार मैच जीतने होंगे।

আরো ताजा खबर

Yashasvi Jaiswal: 15वें टेस्ट में ही जायसवाल ने की हेड कोच गंभीर की बराबरी, लिस्ट में सहवाग टॉप पर

Yashasvi Jaiswal Record (Photo Source: Getty Images)ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच...

Brett Lee से मिलकर बच्चे की तरह खुश हुए Jasprit Bumrah, कॉपी करने लगे उनका ही एक्शन

Jasprit Bumrah And Brett Lee (Image Credit- Instagram)Jasprit Bumrah और Yashasvi Jaiswal ने पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया का दमदार कमबैक करवाया है, वहीं ऑस्ट्रेलिया के कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी...

इधर 22 गज पर शतक पूरा हुआ, उधर Yashasvi Jaiswal ने दर्शकों की तरफ किए कुछ इशारे

Yashasvi Jaiswal (Image Credit- Instagram)Yashasvi Jaiswal के आगे ऑस्ट्रेलिया टीम के गेंदबाज पूरी तरह फेल हो गए हैं, जहां पर्थ में इस युवा बल्लेबाज का पराक्रम देखने को मिला।वहीं शानदार...

Yashasvi Jaiswal के फैन हुए पुजारा, बता डाला युवा बल्लेबाज को दूसरा सहवाग

(Image Credit- Instagram)BGT के पहले ही मैच में Yashasvi Jaiswal ने खुद को साबित करते हुए शतक ठोक दिया है, जिसके बाद क्रिकेट जगत में उनका नाम तेजी से Trend...