KL Rahul and Tom Moody (Pic Source-Twitter)
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 30वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को गुजरात टाइटंस के खिलाफ 7 रनों से शिकस्त मिली। लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस मैच में शुरुआत तो काफी अच्छी की लेकिन मिडिल और अंतिम ओवर्स में वो अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाई और इसी वजह से टीम को 7 रनों से हार का सामना करना पड़ा। केएल राहुल ने अपनी टीम की ओर से शुरुआत तो काफी अच्छी की लेकिन आखिर में वो महत्वपूर्ण समय पर आउट हो गए।
केएल राहुल ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 61 गेंदों में 68 रन की पारी खेली। उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ इस सीजन का अपना दूसरा अर्धशतक जड़ा। बता दें, LSG को आखिरी ओवर में जीत के लिए 12 रनों की जरूरत थी और केएल राहुल क्रीज पर मौजूद थे। बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में LSG कप्तान आउट हो गए।
पूर्व क्रिकेटर टॉम मूडी का मानना है कि सवाल सिर्फ केएल राहुल की बल्लेबाजी पर नहीं उठना चाहिए बल्कि पूरी टीम से सवाल पूछना चाहिए। उन्होंने कहा कि राहुल और काइल मेयर्स ने टीम को काफी अच्छी शुरुआत दी लेकिन मिडिल ऑर्डर अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाया।
मैं सिर्फ केएल राहुल को गलत नहीं कहूंगा: टॉम मूडी
ESPNक्रिकइंफो के साथ बातचीत के दौरान टॉम मूडी ने कहा कि, ‘मुझे नहीं लगता सिर्फ केएल राहुल को ही गलत कहना चाहिए। मुझे लगता है कि उनकी टीम नहीं उनको नीचे किया है। उन्होंने और काइल ने टॉप ऑर्डर में काफी अच्छी बल्लेबाजी की और नीचे आने वाले बल्लेबाजों के लिए प्लेटफार्म बना दिया। चाहे क्रुणाल पांड्या को नंबर 3 पर आना चाहिए था या नहीं इसको लेकर मैं कुछ नहीं कहूंगा लेकिन इस शुरुआत के बाद टीम को जीत जरूर दर्ज करनी चाहिए थी। बल्लेबाजी आर्डर में बदलाव करने की वजह से टीम इस मैच को नहीं जीत पाई।’
बता दें, लखनऊ सुपर जायंट्स ने अभी तक इस सीजन में कुल 7 मैच खेले हैं जिसमें से 4 में उन्होंने जीत दर्ज की है जबकि तीन में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इस समय टीम तीसरे पायदान पर है। लखनऊ सुपर जायंट्स को अब अपना अगला मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ 28 अप्रैल को मोहाली के पंजाब क्रिकेट स्टेडियम में खेलना है। टीम को अब यहां से लगातार मैच जीतने होंगे।