BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

कूच बिहार ट्रॉफी में जमकर बोला राहुल द्रविड़ के बेटे का बल्ला, जम्मू और कश्मीर के खिलाफ खेली 98 रनों की बेहतरीन पारी

कूच बिहार ट्रॉफी में जमकर बोला राहुल द्रविड़ के बेटे का बल्ला जम्मू और कश्मीर के खिलाफ खेली 98 रनों की बेहतरीन पारी

#image_title

Samit Dravid (Pic Source-Twitter)

भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ ने कूच बिहार ट्रॉफी में कर्नाटक की ओर से खेलते हुए जम्मू और कश्मीर के खिलाफ 98 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने जम्मू कश्मीर के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ कड़ा प्रहार किया।

समित द्रविड़ ने अपनी इस पारी में 13 चौकेे और एक जबरदस्त छक्का जड़ा। उनकी इस बल्लेबाजी की वजह से कर्नाटक ने जम्मू और कश्मीर के खिलाफ मैच को एक पारी और 130 रनों से अपने नाम किया।

नंबर पांच पर बल्लेबाजी करते हुए समय द्रविड़ ने कार्तिकेय केपी के साथ चौथे विकेट के लिए 233 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। कार्तिकेय केपी ने इस मैच में 175 गेंदों में 163 रनों की जबरदस्त पारी खेली। कर्नाटक ने अपनी पहली पारी को 100 ओवर में 480 रन पर पांच विकेट पर घोषित किया।

यह रही समित द्रविड़ की बल्लेबाजी की वीडियो:

Mysuru के SDNRW ग्राउंड में देहरादून के खिलाफ समित ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी और इस मैच में राहुल द्रविड़ और उनकी पत्नी विजेता को भी अपने बेटे के लिए चीयर करते हुए देखा गया था।

समित द्रविड़ ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ मैच में 27 रन और 28 रन की पारी खेली थी। उन्होंने अभी तक भारतीय घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और कई पूर्व खिलाड़ियों ने समिति द्रविड़ की जमकर प्रशंसा भी की है। राहुल द्रविड़ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे। टेस्ट सीरीज की शुरुआत 26 दिसंबर से हो रही है।

भारतीय टीम ने टी20 सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। इस समय भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज खेली जा रही है। टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की भी वापसी होगी। अब देखना यह है कि इन दोनों खिलाड़ियों की वापसी के बाद भारतीय टीम कैसा प्रदर्शन करती है?

Exit mobile version