BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

कुसल मेंडिस की कप्तानी में श्रीलंका टीम वनडे सीरीज में जिंबॉब्वे को दे सकती है मात, जाने पूरा स्क्वॉड

#image_title

Srilanka Team (Pic Source-Twitter)

श्रीलंका टीम का प्रदर्शन साल 2023 में काफी निराशाजनक रहा था। टीम कई महत्वपूर्ण मुकाबलों में जीत हासिल नहीं कर पाई थी। हालांकि 2024 में टीम अच्छा प्रदर्शन करने को देखेगी।

श्रीलंका को अब जिंबॉब्वे के खिलाफ उन्हीं के घर में तीन मैच की वनडे और तीन मैच की टी20 सीरीज खेलनी है। श्रीलंका क्रिकेट ने जिंबॉब्वे के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा की है। श्रीलंका टीम की कप्तानी कुसल मेंडिस करते हुए नजर आएंगे। यही नहीं इस टीम में कई बेहतरीन खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है। युवा खिलाड़ियों के साथ अनुभवी खिलाड़ी भी इस वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे।

यह भी पढ़े: अंतिम 6 विकेट खोए बिना रन बनाए, यह हाल रहा भारतीय टीम का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में

यह है जिंबॉब्वे के खिलाफ श्रीलंका की फाइनल वनडे टीम:

पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, साहन अराचिगे, दासुन शनाका, दुनिथ वेललेज, जेफरी वांडरसे, दुष्मंता चमीरा, प्रमोद मदुशन, दिलशान मदुशंका, नुवानिंदु फर्नांडो, जनिथ लियानगे, महीष तीक्षणा, अकिला धनंजय, वानिंदु हसरंगा( फिटनेस पर निर्भर)।

जहां एक तरफ बल्लेबाजी डिपार्टमेंट में पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, साहन अराचिगे, दासुन शनाका अच्छा प्रदर्शन करने को देखेंगे वहीं गेंदबाजी डिपार्टमेंट में युवा खिलाड़ी बेहतरीन गेंदबाजी करना चाहेंगे।

जिंबॉब्वे टीम की बात की जाए तो उन्होंने भी अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और कई बड़ी टीमों को करारी शिकस्त दी है। जिंबॉब्वे को उनके घर में हराना इतना आसान नहीं और श्रीलंका को यह बात काफी अच्छी तरह से पता है।

कुसल मेंडिस का कप्तान के रूप में अभी तक इतना अच्छा रिकॉर्ड नहीं रहा है लेकिन जिंबॉब्वे के खिलाफ वो अच्छी कप्तानी और बल्लेबाजी करने को देखेंगे। टीम के पास दासुन शनाका भी है और वो अनुभवी खिलाड़ियों में से एक है। अब देखना यह है कि जिंबॉब्वे को उन्हीं के घर में श्रीलंका मात दे सकता है या नहीं? सिर्फ वनडे सीरीज को ही नहीं बल्कि टी20 सीरीज को भी श्रीलंका टीम अपने नाम करना चाहेगी।

 

Exit mobile version