Kuldeep And Chahal (Image Credit- Instagram)
जब भी टीम इंडिया के सबसे सफल स्पिन गेंदबाजों की बात होगी, तो उस लिस्ट में कुलदीप यादव और युजी चहल का नाम सबसे टॉप आएगा। दोनों ही गेंदबाजों ने साथ में कई सारे मुकाबले खेलते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाई है, वहीं दोनों गेंदबाजों की जोड़ी साथ में बल्लेबाजों का शिकार करने के लिए मशहूर है। दूसरी ओर ये दोनों खिलाड़ी मैदान के बाहर भी पक्के दोस्त हैं।
फिर से दिखेगी ये जोड़ी मैदान पर साथ में
युजी चहल को इस साल ना तो एशिया कप और ना ही वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में चुना गया था, ऐसे में कुलदीप को कोई मजबूत साथी नहीं मिला। लेकिन अब इन दोनों खिलाड़ियों की जोड़ी फिर से मैदान पर साथ नजर आने वाली है,जहां चहल और कुलदीप अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलते हुए दिखेंगे। जिसके लिए युजी अफ्रीका भी पहुंच गए हैं और जल्द ही टीम के साथ जुड़ जाएंगे।
युजी चहल जान भी देने के लिए तैयार हैं कुलदीप यादव के लिए
*आज है टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव का जन्मदिन।
*वहीं इस खास मौके पर यादव के लिए युजी चहल ने डाला खास पोस्ट।
*इस पोस्ट में हैं दोनों स्पिन गेंदबाजों की कई सारी मजेदार तस्वीरें।
*साथ ही चहल ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा- Kul-Cha forever
कुलदीप यादव के जन्मदिन पर युजी चहल का पोस्ट
A post shared by Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal23)
BCCI ने भी दी स्पिन गेंदबाज को खास दिन की बधाई
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
चहल ने दिया था कुछ दिनों पहले बड़ा बयान
स्पिन गेंदबाज चहल को मेगा टूर्नामेंट खेलना का काफी कम मौका मिलता है, अगर उनका चयन वर्ल्ड कप टीम में हो भी जाता है तो अंतिम 11 में उन्हें नहीं चुना जाता। इसी को लेकर कुछ समय पहले चहल ने एक बयान दिया था, उन्होंने कहा था कि ऐसी चीजें मेरे साथ लगातार हो रही हैं औ अब इन चीजों की मुझे आदत पड़ गई है। वहीं अब देखना अहम होगा की अगले साले होने वाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 में युजी को जगह मिलती है या नहीं।