Kuldeep Yadav. (Image Source: BCCI)
भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 19 सितंबर से शुरू हो चुका है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले टेस्ट मैच में पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच के लिए केएल राहुल और ऋषभ पंत को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है, वह लंबे समय बाद वापसी कर रहे हैं। बात करें ऋषभ पंत की तो वह 632 दिनों बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं।
पहले टेस्ट के लिए लाइनअप की घोषणा में काफी बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। मेजबान टीम तीन तेज गेंदबाजों – आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के संयोजन के साथ मैच में उतरी है। वहीं, स्पिनर की भूमिका में रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन होंगे। बांग्लादेश भी इसी तरह की टीम संरचना के साथ उतरा है।
जहां तक पिच की बात है, पहले टेस्ट के लिए चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की सतह पर नमी और पिच पर कुछ घास होने की बात कही जा रही है। लाल मिट्टी वाली पिच से कुछ उछाल और टर्न मिलने की उम्मीद है, और दोनों तरफ तीन-तीन तेज गेंदबाजों के साथ, कप्तान खेल के शुरुआती चरणों में पिच का अधिकतम लाभ उठाने की उम्मीद करेंगे।
कुलदीप यादव को प्लेइंग 11 में शामिल न करने पर भड़के फैंस
उछाल और टर्न वाली पिच पर कुलदीप यादव को टीम में शामिल न करना फैंस को खटक रहा है। कुलदीप यादव का टेस्ट रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है, लेकिन उन्हें टीम से बाहर करने के पीछे एक महत्वपूर्ण कारण है। असल में, चेपॉक की पिच पर जडेजा और अश्विन का अच्छा अनुभव है क्योंकि वे यहां आईपीएल के कई मैच खेल चुके हैं। इसी वजह से टीम प्रबंधन ने यह निर्णय लिया।
संजय मांजरेकर ने भी कुलदीप यादव को ड्रॉप करने पर अपनी नाराजगी जाहीर की है। आइए देखें इंटरनेट पर लोग क्या बोल रहे हैं-
Find it amazing how easily India drops a Kuldeep Yadav.#INDvBAN
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) September 19, 2024
कुलदीप यादव को टेस्ट मैच से क्यों ड्रॉप किया गया??
इग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सबसे शानदार बोलिंग Kuldeep Yadav ने ही की थी…@imkuldeep18 #INDvBAN
— Sachin Shukla (@imsachin_20) September 19, 2024
So we are going with 3 pacers. Bumrah, Siraj and Akashdeep. No Kuldeep Yadav.
— Bhawana (@bhawnakohli5) September 19, 2024
Kuldeep yadav be like – #INDvBAN pic.twitter.com/HCd59bg7iR
— Varul Chaturvedi🇮🇳 (@VarulChaturved5) September 19, 2024
Kuldeep yadav 😭😭#INDvsBAN #TeamIndia #CricketTwitter pic.twitter.com/lwJn6hQLgT
— piyush (@piyush__joshi) September 19, 2024
Kuldeep Yadav rn #INDvBAN pic.twitter.com/P58rllcBYK
— Ministry Of Sarcasm (@M_OfSarcasm) September 19, 2024
Isn’t it incredible how India can quickly overlook a talent like Kuldeep Yadav? #INDvBAN
— Akshat mishra (@ByAkshat) September 19, 2024
Find it amazing how easily India drops a Kuldeep Yadav.#INDvBAN
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) September 19, 2024
भारत और बांग्लादेश की प्लेइंग XI पहले टेस्ट मैच के लिए
भारत:
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शुभमन गिल, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, आकाश दीप जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
बांग्लादेश:
शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल होसैन शान्तो (कप्तान), मोमिनुल हक, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा