Kuldeep Yadav. (Image Source: BCCI)
भारतीय टीम के स्पिनर कुलदीप यादव ने खुलासा किया है कि उनका यही सपना है कि वो वर्ल्ड कप को अपने नाम करें। इस समय भारतीय टीम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भाग ले रही है। इस शानदार टूर्नामेंट की भारतीय टीम में कुलदीप यादव को भी शामिल किया गया है।
इससे पहले कुलदीप यादव भारतीय टीम के 2019 वर्ल्ड कप और 2023 वनडे वर्ल्ड कप की भारतीय टीम में भी रह चुके हैं लेकिन वो इन दोनों ही ट्रॉफी को अपने नाम नहीं कर पाए थे। हालांकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल को भारतीय टीम अपने नाम जरूर करना चाहेगी।
DC कैफे के पॉडकास्ट में कुलदीप यादव ने कहा कि, ‘यह मेरा सपना है कि मैं भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड कप जीत जाऊं। यह मेरा पहला टी20 वर्ल्ड कप है। मैं अभी 29 साल का हूं और मुझे उम्मीद है कि मैं ज्यादा से ज्यादा भारतीय टीम के लिए खेल सकता हूं। लंबे समय का लक्ष्य मेरा वर्ल्ड कप को जीतना है और इसके लिए मुझे कड़ी मेहनत करनी होगी। अगर आप भारत के लिए लंबे समय के लिए खेल रहे हैं तो आपको वर्ल्ड कप जीतना ही होगा। मुझे लगता है कि ट्रॉफी को अपने नाम करना अंत में सबसे ज्यादा मतलब रखता है और आप ट्रॉफी को जीतने के लिए ही खेल रहे हैं। यही वजह है कि वर्ल्ड कप को जीतने का मेरा सपना है।’
मैं फुटबॉल में भी महत्वपूर्ण योगदान देना चाहता हूं: कुलदीप यादव
कुलदीप यादव ने आगे कहा कि, ‘क्रिकेट के अलावा मैं यही चाहता हूं कि मुझे फुटबॉल कोचिंग का लाइसेंस मिल जाए। मैं परफेक्ट नहीं हूं लेकिन मुझे इसमें काफी काम करने की जरूरत है। उम्मीद करता हूं कि जब मैं क्रिकेट छोड़ू तो मैं सही ट्रेनिंग में अपना टाइम निवेश कर सकूं। मेरे ऐसे कई दोस्त हैं जो इस खेल से जुड़े हुए हैं और क्रिकेट के बाद में फुटबॉल में महत्वपूर्ण योगदान देना चाहता हूं।’
बता दें, आज यानी 5 जून को भारतीय टीम को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का अपना पहला मैच आयरलैंड के खिलाफ न्यूयॉर्क में खेलना है। इस शानदार मैच में आयरलैंड को भारतीय टीम जरूर हराना चाहेगी। कुलदीप यादव भी आगामी मैच में अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे।