
Yuzvendra Chahal and Kuldeep Yadav (Image Credit- Twitter X)
भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुलदीप यादव की सफलता पर खुशी जताते हुए उन्हें मौजूदा समय में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ कलाई का स्पिनर बताया है। एक समय कुलदीप के साथ मजबूत स्पिन जोड़ी बनाने वाले चहल ने यह भी खुलासा किया कि वह भारतीय टीम में वापसी को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हैं, क्योंकि यह उनके नियंत्रण से बाहर है।
गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट जगत में कुलदीप-चहल की जोड़ी को ‘कुलचा’ के नाम से बुलाया जाता था, जिसने टीम इंडिया के लिए कई साल एक साथ क्रिकेट खेला। और अनेक मैचों में भारतीय क्रिकेट टीम को जीत दिलाई। हालांकि, कुलदीप भारतीय वनडे टीम का रेगुलर हिस्सा हैं, लेकिन चहल अगस्त 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी बार खेलते हुए नजर आए थे। तब से उनकी अभी तक टीम इंडिया में वापसी नहीं हो पाई है।
दूसरी ओर, अब आईपीएल के आगामी सीजन के शुरू होने से पहले युजवेंद्र चहल ने कुलदीप यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है। बता दें कि आईपीएल के 18वें सीजन में चहल पंजाब किंग्स तो कुलदीप दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे।
कुलदीप को लेकर युजवेंद्र चहल ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि हाल में ही चहल ने हिंदुस्तान टाइम्स के हवाले से कहा- मैं उन चीजों के बारे में नहीं सोचता जो मेरे हाथ में नहीं हैं। अभी, वह (कुलदीप यादव) दुनिया में नंबर 1 कलाई के स्पिनर हैं। यह आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट दोनों में उनकी गेंदबाजी से पता चलता है।
चहल ने आगे कहा- मुझे कुलदीप के साथ गेंदबाजी करना बहुत पसंद है। हम मैदान पर और मैदान के बाहर भी बहुत अच्छी बॉन्डिंग का आनंद लेते हैं, यह दिखता है। उनके साथ गेंदबाजी करना मजेदार था, क्योंकि गेंदबाजी के प्रति हमारा दृष्टिकोण एक जैसा है। हम दोनों को ही आक्रमण करना पसंद है। यह साझेदारी वाली गेंदबाजी भी थी। हम हमेशा एक-दूसरे पर भरोसा करते थे।
बता दें कि दोनों की जोड़ी ने भारतीय टीम के लिए खेले गए 37 वनडे मैचों में कुल 130 विकेट हासिल किए थे। यह प्रदर्शन दर्शाता है कि दोनों कितने प्रभावी थे।