Kuldeep Yadav. (Image Source: BCCI Twitter)
टीम इंडिया के चाइनामैन स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज शानदार अंदाज में किया था। लेकिन बाद में खराब फॉर्म और चोट की वजह से उन्हें टीम से बाहर कर दिया। लेकिन 2022 आईपीएल में उन्होंने वापसी की और फिर उसके बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
उनकी वापसी को लेकर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर अभिनव मुकुंद ने बड़ा बयान दिया है। पूर्व क्रिकेटर का मानना है कि जिस तरह से मुकुंद ने वापसी की है उसका कुछ हद तक श्रेय पंत को जाता है। भारत के पूर्व बल्लेबाज अभिनव मुकुंद ने कुलदीप के कॉन्फिडेंस को वापस लाने में पंत की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला।
कुलदीप यादव को लेकर अभिनव मुकुंद ने दिया बड़ा बयान
मुकुंद ने जियो सिनेमा पर एक शो के दौरान इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान पंत के महत्व के बारे में बात करते हुए कहा कि, “कुलदीप को ट्रैक पर वापस लाने में ऋषभ पंत का बहुत बड़ा योगदान है। दिल्ली कैपिटल्स के साथ कुलदीप के आईपीएल कार्यकाल के दौरान पंत के समर्थन ने गेंदबाज के आत्मविश्वास में जान फूंक दी। कुलदीप के संशोधित रन-अप और उनके गेंदबाजी की बेहतरीन ट्यूनिंग, उनके बदले हुए दृष्टिकोण से प्रेरित, सभी ने उनके पुनरुत्थान के रूप में योगदान दिया है।
कुलदीप का प्रदर्शन हाल ही में समाप्त हुए विंडीज दौरे पर शानदार रहा था। उन्होंने एकदिवसीय और टी20 सीरीज में महत्वपूर्ण विकेट लिए। इन दोनों सीरीज में वो टीम इंडिया के सबसे महत्वपूर्ण विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। जब भी कप्तान को विकेट की जरूरत होती थी उस समय वो अक्सर पूरे भरोसे के साथ कुलदीप को गेंदबाजी सौंपते थे।
अभिनव मुकुंद इस बात पर जोर देते हैं कि पंत के प्रभाव ने न केवल कुलदीप की गेंदबाजी क्षमता को पुनर्जीवित किया है बल्कि उनके अंदर कॉन्फिडेंस लाने का काम किया है। उन्होंने कहा, “मुझे आश्चर्य नहीं होगा अगर भारत विश्व कप में चहल से पहले कुलदीप और जडेजा को चुनता है। मुझे लगता है कि इस समय कुलदीप ने चहल को पीछे छोड़ दिया है।”