NZ vs SL (Pic Source-Twitter)
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 41वें मुकाबले में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराया। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह और भी पक्की कर ली है।
न्यूजीलैंड के लिए इस मैच को जीतना बेहद जरूरी था और ऐसा करने में टीम सफल रही। न्यूजीलैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। इस मुकाबले में श्रीलंका के लगातार अंतराल में विकेट गिरते रहे और इसी वजह से टीम 46.4 ओवर्स में 171 रन पर ऑलआउट हो गई।
श्रीलंका की ओर से कुसल परेरा ने 28 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 51 रनों की विस्फोटक पारी खेली। हालांकि उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रहा। कुसल पेरेरा के अलावा महीश तीक्षणा ने 91 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 38* रनों की बहुमूल्य पारी खेली। धनंजय डी सिल्वा ने 19 रन का योगदान दिया जबकि एंजेलो मैथ्यूज ने 16 रनों की पारी खेली। दिलशान मधुशंका ने भी 19 रनों का योगदान दिया।
न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने 10 ओवर में 37 रन देखकर तीन विकेट अपने नाम किए जबकि रचिन रवींद्र, लॉकी फर्ग्यूसन और मिचेल सैटनर ने दो-दो विकेट झटके।
न्यूजीलैंड ने जीता महत्वपूर्ण मुकाबला
लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही। न्यूजीलैंड की ओर से इन्फॉर्म बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने 34 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 42 रनों की तूफानी पारी खेली जबकि डेवॉन कॉनवे ने 42 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 45 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 86 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। साझेदारी की वजह से न्यूजीलैंड ने बल्लेबाजी से भी श्रीलंका के ऊपर शुरुआत से ही दबाव बनाए रखा।
केन विलियमसन ने 14 रनों का योगदान दिया जबकि मार्क चैपमैन ने मात्र 7 रन बनाए। डैरिल मिचेल ने अपनी टीम के लिए 31 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 43 रनों की जबरदस्त पारी खेली। उन्होंने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए।