Sarfaraz Khan (Image Credit- Instagram)
कड़ी मेहनत और किस्मत के चलते Sarfaraz Khan की टीम इंडिया में एंट्री हुई थी, लेकिन इस खिलाड़ी का दूसरे मैच के लिए अंतिम 11 में चयन नहीं हुआ। जिसने इस खिलाड़ी सहित फैन्स को खासा निराश कर दिया, लेकिन सरफराज ने टीम इंडिया की जीत में खुद की खुशी तलाश ली।
Sarfaraz Khan उतरे थे फील्डिंग करने चौथे दिन
टीम इंडिया के लिए दूसरे टेस्ट मैच में शुभमन गिल ने शतक लगाया था, एक तरफ गिल का शतक आया दूसरी तरफ उनकी उंगली में भी चोट लग गई थी। जिसके कारण वो चौथे दिन फील्डिंग करने नहीं उतरे, जिसके बाद गिल की जगह मैदान में Sarfaraz Khan उतरे और एक तरफ से सरफराज का सपना पूरा होता हुआ भी नजर आया है।
कुछ देर के लिए ही सही, कम से कम खेले तो सही Sarfaraz Khan
*दूसरे टेस्ट मैच में गिल की जगह फील्डिंग करने उतरे थे Sarfaraz
*मैच खत्म होने बल्लेबाज ने अय्यर और BCCI पोस्ट इंस्टा स्टोरी पर लगाए।
*इसमें विकेट गिरने का जश्न मनाते हुए नजर आया टीम इंडिया का ये खिलाड़ी।
*अब देखना अहम होगा की सरफराज को क्या फिर से टीम में चुना जाता है या नहीं।
दूसरे टेस्ट मैच से Sarfaraz Khan की कुछ तस्वीरें
Sarfaraz Khan (Image Credit- Instagram)
मैच से पहले बड़े-बड़े बयान दिए थे बल्लेबाज ने
वहीं दूसरा टेस्ट मैच शुरू होने से पहले सरफराज खान का एक वीडियो पोस्ट किया गया था टीम इंडिया के इंस्टाग्राम पर, जहां इस वीडियो में सरफराज ने काफी कुछ बोला था। बल्लेबाज ने कहा था कि क्रिकेट में सारा खेल धैर्य का है, साथ ही उन्होंने कहा कि जब भी उनका टीम इंडिया में चयन नहीं होता था वो काफी रोते थे। सरफराज कई सालों से घरेलू क्रिकेट में जमकर रन बना रहे हैं और हाल ही में उन्हें रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए अवॉर्ड भी मिला था। ऐसे में टीम इंडिया में नाम आना ही, इस बल्लेबाज के लिए सपना पूरा जैसा होना है।
एक नजर सरफराज खान के इस वीडियो पर
A post shared by Team India (@indiancricketteam)