(Image Credit- Instagram)
MCG टेस्ट मैच जीतने के बाद Australia टीम के खिलाड़ियों में अलग ही जोश था, टीम इंडिया का आखिरी विकेट गिरने के बाज मेजबान खिलाड़ी उछल-उछल कर जश्न मना रहे थे। साथ ही ऑस्ट्रेलिया टीम अपने फैन्स से भी बहुत प्यार करती है, जिसका नजारा चौथे टेस्ट मैच में मिली जीत के बाद भी देखने को मिला।
कौन है टॉप स्कोरर और कौन है लीडिंग विकेट टेकर?
टीम इंडिया और Australia के बीच अभी तक 4 टेस्ट मैच हो गए हैं इस सीरीज के, ऐसे में दोनों टीमों के खिलाड़यों का प्रदर्शन धाकड़ रहा है।सीरीज में अभी तक सबसे ज्यादा रन ट्रैविस हेड ने बनाए हैं, उन्होंने 2 शतक और 1 अर्धशतक के बदौलत 410 रन बनाए लिए हैं। तो सीरीज के 4 मैचों में सबसे ज्यादा विकेट जसप्रीत बुमराह के खाते में आए हैं और वो अभी तक 30 बल्लेबाजों को आउट कर चुके हैं। ऐसे में देखना अहम होगा की मैन ऑफ द सीरीज किस खिलाड़ी के नाम होता है।
Australia टीम ने फैन्स को कुछ ऐसा कर दिया खुश
*चौथा टेस्ट मैच जीतने के बाद Australia टीम का एक वीडियो आया सामने।
*इस दौरान मेजबान टीम के खिलाड़ी फैन्स से हाथ मिलाते हुए नजर आए ।
*तो ऑस्ट्रेलिया टीम के कुछ खिलाड़ियों ने फैन्स को दिए अपने ऑटोग्राफ।
*स्पिनर Nathan Lyon ने एक फैन को MI टीम की जर्सी पर दिया ऑटोग्राफ।
आप भी देखो Australia टीम का वीडियो
View this post on Instagram
A post shared by Cricket Australia (@cricketaustralia)
जीत के बाद कुछ ऐसा था मेजबान खिलाड़ियों का जश्न
View this post on Instagram
A post shared by Aussie Men’s Cricket Team (@ausmencricket)
इरफान पठान ने दिया विराट कोहली को लेकर बयान
दूसरी ओर इस सीरीज में विराट कोहली अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं, ऐसे में अब इरफान पठान ने कोहली को लेकर बयान दिया है। इरफान ने अपने बयान में कहा कि- पांच साल हो गए आप इतने बड़े खिलाड़ी हैं और पिछले पांच साल में आपका औसत 28 के करीब रहा है। क्या भारतीय क्रिकेट इसका हकदार है, क्या भारतीय क्रिकेट अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी से 28 के औसत का हकदार है बिल्कुल नहीं, वो इससे बेहतर के हकदार हैं।