Mohammed Shami (Photo Source: Getty Images)
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराया था। यह फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। हालांकि, फाइनल में भारतीय टीम के प्रदर्शन से तमाम फैंस काफी निराश थे।
भारतीय टीम के बेहतरीन तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने फाइनल में अपनी टीम के खराब प्रदर्शन को लेकर अपना पक्ष रखा है। मोहम्मद शमी के मुताबिक अगर टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 300 रन बनाए होते तो वो इस लक्ष्य को आसानी से डिफेंड कर लेते।
बता दें, पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 50 ओवर में 240 रन ही बना पाई थी जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 241 रनों के लक्ष्य को 43 ओवर में ही हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 120 गेंदों में 137 रनों की मैच जिताऊं पारी खेली।
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक मोहम्मद शमी ने कहा कि, ‘हम लोगों के पास ज्यादा रन नहीं थे। काश! हमारे पास 300 रन होते तो हम इस लक्ष्य को आसानी से डिफेंड कर लेते। लेकिन मुझे नहीं लगता कि हमें एक चीज को गलत कहना चाहिए। हमें यह देखना चाहिए की टीम के रूप में हम कहां खड़े थे। लेकिन यह बात भी सच है कि हमने रन बहुत कम बनाए थे।’
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद शमी ने की थी जबर्दस्त गेंदबाजी
बता दें, आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद शमी ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और कई लोगों का दिल जीता था। मोहम्मद शमी ने इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में 7 मैच खेले थे और 24 विकेट अपने नाम किए थे। यही नहीं शमी इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।
उन्होंने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 57 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किए थे। उन्होंने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में सिर्फ 17 पारियों में 50 विकेट हासिल किए और यह उपलब्धि हासिल करने वाले वो सबसे तेज गेंदबाज बने।