BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

काम ना आई रिंकू सिंह की विस्फोटक पारी, SMAT 2023 से बाहर हुआ UP

काम ना आई रिंकू सिंह की विस्फोटक पारी, SMAT 2023 से बाहर हुआ UP

#image_title

Rinku Singh (Pic Source-Twitter)

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 के पहले क्वार्टरफाइनल मैच में पंजाब ने मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में उत्तर प्रदेश को करारी शिकस्त दी। यह मैच आज यानी 2 नवंबर को खेला गया था।

इस मैच में उत्तर प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 169 रन बनाए। टीम की ओर से रिंकू सिंह ने जबर्दस्त बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों में 4 चौके और 6 छक्कों की मदद से 77* रनों की विस्फोटक पारी खेली। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए रिंकू सिंह ने कई मैच में काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी। यही नहीं पंजाब के खिलाफ मैच से पहले त्रिपुरा के खिलाफ भी रिंकू सिंह ने 24 गेंदों में 50* रन बनाए थे जबकि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ही उन्होंने नागालैंड के खिलाफ 34 गेंदों में 58* रनों की शानदार पारी खेली।

रिंकू सिंह के अलावा इस मैच में समीर रिजवी ने भी काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 29 गेंदों में 1 चौके और 4 छक्कों की मदद से 42* रन बनाए। इन दोनों ने आपस में चौथे विकेट के लिए 116 रनों की नाबाद साझेदारी की।

काम ना आई रिंकू सिंह की महत्वपूर्ण पारी

लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब ने पांच विकेट खोकर इस मैच को अपने नाम कर लिया। पंजाब की ओर से नेहाल वढेरा ने 39 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 52 रनों की बहुमुल्य पारी खेली। उनके अलावा अनमोलप्रीत सिंह ने 43 रन बनाए।

सनवीर सिंह ने 13 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 35* रनों की विस्फोटक पारी खेली। उत्तर प्रदेश की ओर से मोहसिन खान ने चार ओवर में 34 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए जबकि भुवनेश्वर कुमार ने दो विकेट हासिल किए।

रिंकू सिंह के लिए अभी तक यह साल काफी अच्छा रहा है और उन्होंने कई मैच में काफी अच्छी बल्लेबाजी की है। वो लगातार फिनिशर की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्हाल उत्तर प्रदेश सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से बाहर हो चुका है और पंजाब में इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है।

Exit mobile version