Morne Morkel (Pic Source-X)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मोर्ने मोर्केल को टीम इंडिया का नया गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। टीम इंडिया को अब बांग्लादेश के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 19 सितंबर से हो रही है। इन दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट चेन्नई में खेला जाएगा और मोर्ने मोर्केल भी आगामी सीरीज से पहले भारतीय टीम से जुड़ चुके हैं।
मोर्ने मोर्केल को चेन्नई में आकाश दीप और बाकी युवा तेज गेंदबाजों के साथ काफी समय बिताते हुए देखा गया। बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज के बाद भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच की और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है। यह सभी सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी महत्वपूर्ण होगी।
पहले दिन के अभ्यास सेशन से बाद मोर्ने मोर्केल ने कहा कि टीम इंडिया लकी है कि उनके पास कई क्वालिटी सीनियर खिलाड़ी है और इससे उन्हें भी काम करने में काफी आसानी हो रही है। मोर्ने मोर्केल ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की भी जमकर प्रशंसा की।
बीसीसीआई ने एक वीडियो रिलीज की है जिसमें मोर्ने मोर्केल ने कहा कि, ‘मैं यह बात समझता हूं कि जीतने की उम्मीद जरूर है और यह मैंने अपने खेल के दिनों में भी काफी अनुभव किया है। सभी युवा खिलाड़ियों को मैं इस चीज से लड़ने का ज्ञान शेयर कर रहा हूं। सीनियर खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नजर आएंगे और हमारी यही योजना है कि हम उन्हें सपोर्ट करें। उन्हें हम सही सलाह देना चाहेंगे और टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाना चाहेंगे।’
⏪ Feeling after being named Bowling Coach
🏏 Goals for an exciting home season
🍲 Savouring Indian Food 😃𝗜𝗻𝘁𝗿𝗼𝗱𝘂𝗰𝗶𝗻𝗴 #𝗧𝗲𝗮𝗺𝗜𝗻𝗱𝗶𝗮 𝗕𝗼𝘄𝗹𝗶𝗻𝗴 𝗖𝗼𝗮𝗰𝗵 – 𝗠𝗼𝗿𝗻𝗲 𝗠𝗼𝗿𝗸𝗲𝗹 🙌 – By @RajalArora
WATCH 🎥🔽 #INDvBAN | @mornemorkel65 | @IDFCFIRSTBank
— BCCI (@BCCI) September 14, 2024
यह मेरे लिए खास मोमेंट था कि मैं भारतीय टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त हो रहा था: मोर्ने मोर्केल
मोर्ने मोर्केल ने कहा कि, ‘जब मुझे यह बात पता चली तो मैंने 5 मिनट के लिए खुद को रूम में बंद रखा। मैंने पहले अपने पिता से बात की और पत्नी के पास नहीं गया। ज्यादातर बोला जाता है कि आप अपनी पत्नी से जाकर पूछे लेकिन मैं अपने पिता के पास गया। काफी सालों तक मैं क्रिकेट का फैन रहा हूं और यह सच में मेरे लिए खास मोमेंट था।
इसका लुफ्त मैंने शुरूआती 5 से 7 मिनट तक खुद उठाया और फिर अपने परिवार वालों को बताया कि मैं भारतीय टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त हुआ हूं। वो लोग भी इस बात से काफी खुश थे।’