
Rajiv Shukla (Image Credit- Twitter X)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष और उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) के मेंबर राजीव शुक्ला ने आज 30 सितंबर, सोमवार को घोषणा की है, कानपुर स्थित ग्रीन पार्क स्टेडियम का जल्द ही नवीकरण किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों से बातचीत की है।
गौरतलब है कि भारत और बांग्लादेश के बीच जारी टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच कानपुर में खेला जा रहा है। लेकिन बारिश और स्टेडियम में मौजूद आधुनिक सुविधाओं की कमी की वजह से, मुकाबले का दूसरे और तीसरे दिन का खेल, एक भी ओवर फेंके बिना समाप्त कर दिया गया था।
ग्रीन पार्क स्टेडियम में बारिश बंद होने के बाद, खेल को दोबारा जल्द से जल्द शुरू कराने वाले संसाधनों में कमी देखी गई। इसके बाद मैदान पर टेस्ट मैच कराने को लेकर बीसीसीआई की क्रिकेट जगत में काफी किरकिरी हुई। लेकिन अब मसले को लेकर एपेक्स क्रिकेट बोर्ड एक्शन में नजर आ रहा है, और बहुत ही जल्द क्रिकेट फैंस को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में नवीकरण का काम देखने को मिल सकता है।
राजीव शुक्ला (Rajiv Shukla) ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि भारत बनाम बांग्लादेश के बीच जारी दूसरे टेस्ट मैच के इतर राजीव शुक्ला ने कहा- कभी-कभी ऐसा होता है। हालांकि हम सभी भगवान इंद्र से प्रार्थना करते हैं कि बारिश न हो, लेकिन, आप जानते हैं, ऐसा होता है। और यह पूरी दुनिया में होता है, तो जो चीज प्रकृति के हाथ में है उसके लिए बेवजह कानपुर और ग्रीन पार्क को क्यों दोषी ठहराया जा रहा है।
शुक्ला ने आगे कहा- आज मेरी प्रशासन से चर्चा हुई कि कैसे हम ऐसा सिस्टम विकसित करें, जिससे बरसात का पानी तुरंत सोख लिया जाए। यहां (ग्रीन पार्क) आने के तुरंत बाद, मैंने अधिकारियों के साथ चर्चा की और वे भी एकमत हैं। मुझे लगता है कि हम जल्द ही यहां की स्थितियों में सुधार करने में सक्षम होंगे।
हमें मैदान की स्थिति सुधारने के लिए कुछ समय मिलेगा और उस काम में तेजी लाई जाएगी। जैसे ही मैं यहां आया, मेरी सरकारी अधिकारियों के साथ लंबी चर्चा हुई क्योंकि यह स्टेडियम राज्य सरकार का है। हम उनसे सहमत हैं।
मुंबई में 20 दिसंबर को चुनी जाएगी भारत की T20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम, सामने आई बड़ी खबर!
IND vs SA 2025: ‘गौतम गंभीर कोच नहीं हैं’ – बढ़ते दबाव के बीच कपिल देव का सख्त बयान
IND vs SA 2025: चोटिल शुभमन गिल भारत के साथ अहमदाबाद पहुंचे, 5वें T20I में खेलना मुश्किल
19 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

