Skip to main content

ताजा खबर

काउंटी चैंपियनशिप के फाइनल में चोटिल होने के बावजूद भाग लेना चाहते हैं एडम फिंच

काउंटी चैंपियनशिप के फाइनल में चोटिल होने के बावजूद भाग लेना चाहते हैं एडम फिंच

Adam Finch (Pic Source-X)

वॉर्केस्टरशायर के शानदार तेज गेंदबाज एडम फिंच ने अपने घुटने की सर्जरी को इस समय खेले जा रहे घरेलू सीजन के अंत तक रोक दिया है। एडम फिंच काउंटी चैंपियनशिप के अभियान के फाइनल तक उपलब्ध रहेंगे और उन्हें अपनी टीम की ओर से इस महत्वपूर्ण मैच में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है।

बता दें, जून 2024 से ही एडम फिंच को टीम में जगह नहीं मिली है। काउंटी चैंपियनशिप के सरे के खिलाफ खेले गए मैच में उन्हें चोट लग गई थी जिसके बाद से ही युवा खिलाड़ी को वॉर्केस्टरशायर की ओर से खेलते हुए देखा नहीं गया है। स्कैन के बाद यह पता चला कि एडम फिंच को अगर अपने घुटने को ठीक करना है तो उन्हें ऑपरेशन करना बेहद जरूरी है जिसके बाद इस खिलाड़ी को लंबे रिहैब के लिए भी जाना जरूरी है।

वॉर्केस्टरशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के मुताबिक एडम फिंच ने कहा कि, ‘योजना यही है कि अब सर्जरी सीजन के बाद ही होगी। बचे हुए मुकाबलों में मैं भाग लेना चाहता हूं। खेल साइंस और मेडिसिन के मुख्य Andy Powell से मेरी बात हुई है और डॉक्टर का भी यही कहना है कि उन्हें लंबे रिहैब में जाना होगा। उनके मुताबिक जितनी जल्दी मैं ऑपरेशन करवाऊंगा उतनी जल्दी मैं पूरी तरह से ठीक हो पाऊंगा।

लेकिन जिस भी तरीके से हो सकेगा मैं अपनी टीम के लिए काम करूंगा। मैं उनकी जीत में योगदान देना चाहता हूं। केंट के खिलाफ आगामी मैच में भी मैं खेलना चाहता हूं। मैं यही कोशिश करूंगा कि आने वाले मुकाबले के लिए टीम मैनेजमेंट मुझे उपलब्ध रखें।’

एडम फिंच का प्रदर्शन अभी तक काउंटी चैंपियनशिप में काफी अच्छा रहा है

बता दें, एडम फिंच ने पिछले सीजन 7 काउंटी चैंपियन मुकाबलों में 28 विकेट झटके थे। यही नहीं चोटिल होने से पहले उन्होंने 6 मैच खेले थे जिसमें एडम फिंच ने 13 विकेट अपने नाम किए थे।

एडम फिंच आने वाली चुनौतियों के लिए भी पूरी तरह से तैयार हैं लेकिन वॉर्केस्टरशायर टीम मैनेजमेंट उनको लेकर जल्दबाजी नहीं करना चाहेगी।

আরো ताजा खबर

VIDEO: साल के पहले मैच में कोहली को मिला किस्मत का साथ, गोल्डन डक पर आउट होने से बाल-बाल बचे

Virat Kohli Steve Smith Catch (Photo Source: X) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में टीम...

“रोहित ने इस मैच में आराम करने का विकल्प चुनकर लीडरशिप दिखाई है”- टॉस के दौरान बुमराह का बड़ा बयान

Jasprit Bumrah & Rohit Sharma (Photo Source: Getty Images) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला आज से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में...

IND vs AUS: आखिर क्यों सिडनी टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं रोहित और आकाश दीप, बुमराह ने बताई वजह, देखें प्लेइंग XI

IND vs AUS (Photo Source: Getty Images) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला आज से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में शुरू हो...

Champions Trophy 2025: कराची स्टेडियम का नवीनीकरण कार्य अधूरा रहने के कारण PCB की बढ़ी टेंशन, क्या तय समय से शुरू होगा टूर्नामेंट?

Champions Trophy 2025 (Image Credit- Twitter X) इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) का मेगा इवेंट चैंपियंस ट्राॅफी 2025 इस बार पाकिस्तान की मेजबानी में पाकिस्तान और यूएई में खेला जाएगा। करीब...