BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

काउंटी चैंपियनशिप के आखिरी मैचों के लिए ससेक्ट टीम से जुड़ेंगे जयदेव उनादकट

काउंटी चैंपियनशिप के आखिरी मैचों के लिए ससेक्ट टीम से जुड़ेंगे जयदेव उनादकट

काउंटी चैंपियनशिप के आखिरी मैचों के लिए ससेक्ट टीम से जुड़ेंगे जयदेव उनादकट

Jaydev Unadkat (Photo Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) काउंटी चैंपियनशिप 2024 के आखिरी मैचों के लिए काउंटी टीम ससेक्स से जुड़ने जा रहे हैं। बता दें कि आगामी सीजन वह टीम के लिए पांच मैच खेलते हुए नजर आएंगे।

गौरलतब है कि आखिरी बार उनादकट खेल के सबसे बड़े फाॅर्मेट में टीम इंडिया के लिए जुलाई 2023 में खेलते हुए नजर आए थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ इस सीरीज में उन्होंने 2 मैचों में सिर्फ 28 ओवर ही गेंदबाजी की थी। तो वहीं इस दौर के बाद वह सीधे यूके चले गए था, जहां पर उन्होंने ससेक्स के लिए आखिरी चार मैचों में हिस्सा लिया। इस दौरान उनादकट ने 24.18 की औसत से कुल 11 विकेट अपने नाम किए थे।

उनादकट के इस प्रदर्शन की वजह से ससेक्स ने पिछले सीजन अपने टूर्नामेंट को डिवीजन टू में तीसरे स्थान पर खत्म किया था। तो वहीं उनादकट के आखिरी मैच में लीसेस्टरशायर के खिलाफ 94 रन देकर 6 विकेट लेने वाले प्रदर्शन को कौन भूल सकता है। दूसरी ओर, अब उनादकट आगामी काउंटी चैंपियनशिप में एक बार से ससेक्स टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। तो वहीं टीम से जुड़ने को लेकर उनादकट ने कहा-

पिछले सीजन हमने लीसेस्टरशायर के खिलाफ आखिरी दिन रोमांचक मैच जीता था। इस मैच के बाद मुझे काउंटी क्रिकेट में घर जैसा फील हुआ। जब मुझे फारबी (पाॅल फारब्रेस ससेक्स हेड कोच) ने इस सीजन के काउंटी चैंपियनशिप के आखिरी लेग के लिए काॅन्ट्रैक्ट की पेशकश की थी, तो मुझे विश्वास था कि मैं वापस आना चाहता हूं और टीम के साथियों के साथ मैच जीतूंगा। मेरा पहला काउंटी सीजन अच्छा रहा था। इसलिए मैं इस समर में वापिस आकर प्रदर्शन करने का इंतजार नहीं कर सकता।

दूसरी ओर, उनादकट के टीम से जुड़ने को लेकर ससेक्स हेड कोच पाॅल फारब्रेस ने कहा- हम सभी खुश हैं कि जयदेव (उनादकट) आगामी सीजन के अंतिम पांच चैंपियनशिप मैचों के लिए द फर्स्ट सेंट्रल काउंटी ग्राउंड में लौट रहे हैं।

Exit mobile version