BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

काउंटी क्रिकेट में फिर गर्जा Ajinkya Rahane का बल्ला, जड़ दिया फर्स्ट क्लास करियर का 40वां शतक 

काउंटी क्रिकेट में फिर गर्जा Ajinkya Rahane का बल्ला जड़ दिया फर्स्ट क्लास करियर का 40वां शतक

काउंटी क्रिकेट में फिर गर्जा Ajinkya Rahane का बल्ला जड़ दिया फर्स्ट क्लास करियर का 40वां शतक

Ajinkya Rahane (Image Credit- Twitter X)

County Championships 2024: भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने आज 1 सितंबर, रविवार को फर्स्ट क्लास क्रिकेट शतक के लिए, अपने लगभग दो साल के इंतजार खत्म कर दिया। बता दें कि 36 वर्षीय रहाणे ने कार्डिफ के सोफिया गार्डन में ग्लेमोर्गन के खिलाफ लीसेस्टरशायर के लिए दूसरी पारी में 102 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली है।

मैच की बात की जाए तो ग्लेमोर्गन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लीसेस्टरशायर के खिलाफ 9 विकेट के नुकसान पर 550 रन बनाए थे। लेकिन जब रहाणे टीम के लिए खेलने उतरे, तो उन्होंने करीब दो साल बाद फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर का 40वां शतक जड़ दिया है। रहाणे ने इससे पहले जनवरी 2023 में असम के खिलाफ मुंबई के लिए खेलते हुए रणजी ट्राॅफी में शतकीय पारी खेली थी।

तो वहीं इस मैच में रहाणे लीसेस्टरशायर के लिए उस समय बल्लेबाजी करने आए, जब उसने 74 रनों के कुल स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, पहली पारी में 251 रनों पर सिमटने वाली लीसेस्टरशायर के लिए दूसरी पारी में रहाणे ने टीम के दूसरे विदेशी बल्लेबाज, पीटर हैंड्सकाॅम्ब के साथ चौथे विकेट के लिए 183 रनों की साझेदारी टीम को संभाला। रहाणे ने 102, तो हैंड्सकाॅम्ब ने 90 रनों की पारी खेली।

गौरतलब है कि जुलाई 2023 के बाद से अनुभवी रहाणे को अभी तक भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलने का मौका नहीं मिला है। वह आखिरी बार टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में क्वींस पार्क ओवल में खेलते हुए नजर आए थे।

Ajinkya Rahane के क्रिकेट करियर पर एक नजर

दूसरी ओर, रहाणे के क्रिकेट करियर के बारे में आपको जानकारी दें, तो उन्होंने भारतीय टीम के लिए 85 टेस्ट, 90 वनडे और 20 टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान रहाणे के बल्ले से 5077 टेस्ट, 2962 वनडे और 375 टी20 रन निकले हैं। इसके अलावा उन्होंने 185 आईपीएल मैचों में 30.14 की औसत और 123.42 के स्ट्राइक रेट से कुल 4642 रन बनाए हैं।

Exit mobile version