Venkatesh Iyer (Photo source: Twitter)
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) बहुत ही जल्द काउंटी क्रिकेट खेलते हुए नजर आने वाले हैं। बता दें कि क्रिकेटर ने काउंटी क्रिकेट टीम लंकाशायर के साथ 5 सप्ताह का अनुबंध किया है। इस दौरान वह राॅयल वनडे कप और काउंटी चैंपियनशिप में टीम के लिए विदेशी खिलाड़ी के तौर पर खेलते हुए नजर आएंगे।
गौरतलब है कि हाल में ही जब कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल 2024 के खिताब को अपने नाम किया था, तो उस विनिंग केकेआर टीम का वेंकटेश अय्यर भी हिस्सा थे। हालांकि, पिछले कुछ समय से वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। साल 2022 के शुरुआत में वह टीम इंडिया की ओर से खेलते हुए नजर आए थे।
दूसरी ओर, काउंटी टीम के साथ जुड़ना उनका भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है, क्योंकि वेंकटेश से पहले कई भारतीय खिलाड़ी काउंटी टीमों के साथ जुड़ चुके हैं।
हाल में ही अंजिक्य रहाणे ने लीसेस्टशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के साथ कुछ समय के लिए करार किया था। हालांकि, वेंकटेश सिर्फ पांच हफ्ते के लिए ही लंकाशायर से जुड़ेंगे, क्योंकि उन्हें आगामी दिलीप ट्राॅफी में भाग लेने के लिए स्वदेश वापिस लौटना होगा।
वेंकटेश अय्यर का बड़ा बयान आया सामने
तो वहीं लंकाशायर क्रिकेट क्लब से जुड़ने के बाद वेंकटेश अय्यर ने कहा- मैं इंग्लैंड जाने और अपने करियर में पहली बार काउंटी क्रिकेट खेलने का अवसर पाकर बेहद उत्साहित हूं। लंकाशायर एक बहुत ही ऐतिहासिक काउंटी क्रिकेट क्लब है जिसका अपने क्लब में भारतीय खिलाड़ियों का स्वागत करने का एक लंबा इतिहास है। मैं एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड में रोज कलर के रंग में फारुख इंजीनियर, सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण और हाल ही में वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों की तरह खेलने के लिए तैयार हूं।
वेंकटेश अय्यर ने आगे कहा- इंग्लिश कंडीशन में एकदिवसीय और प्रथम श्रेणी क्रिकेट दोनों में अपने स्किल का परीक्षण करने से वास्तव में मेरे खेल को फायदा होगा। मुझे उम्मीद है कि मैं फैंस का मनोरंजन कर सकता हूं और अपने लंकाशायर टीम के साथियों को इस गर्मी में दोनों प्रारूपों में उनके लक्ष्य हासिल करने में मदद कर सकता हूं।