Avesh Khan & Aakash Chopra (Photo Source: X/Twitter)
भारतीय युवा तेज गेंदबाज आवेश खान को जिम्बाब्वे दौरे में टीम में जगह मिली थी, उन्होंने तीन टी20 मैचों में 6 विकेट भी लिए थे। लेकिन फिर उन्हें श्रीलंका दौरे के दोनों ही व्हाइट-बॉल सीरीज के स्क्वॉड में जगह नहीं मिली। इस बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा भारतीय मैनजमेंट पर अपनी भड़ास निकालते हुए नजर आ रहे हैं। चोपड़ा का कहना है कि बीसीसीआई को अगर आवेश खान में निवेश करना है, तो उन्हें मौके देने होंगे।
आवेश को श्रीलंका दौरे पर होना चाहिए था- आकाश चोपड़ा
क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यब चैनल पर बात करते हुए कहा,
यह एक अच्छा सवाल है क्योंकि टीम हाल ही में टी20 विश्व कप के लिए गई थी और आवेश खान रिजर्व में थे। उसके बाद आवेश खान कहां हैं? अगर हम उनमें निवेश करना चाहते हैं, तो आवेश खान को होना चाहिए था। उन्हें श्रीलंका दौरे पर भी वहां रहना चाहिए था और जिम्बाब्वे में भी मैच खेलना चाहिए था, वह कहां था – कहीं दिखाई नहीं दे रहा था।
प्रसिद्ध कृष्णा के पास एक अच्छा गेंदबाज बनने की क्षमता है- आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा ने तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को टी20 फॉर्मेट में देखने की इच्छा जताई है। उन्होंने इस बात पर जोर भी दिया कि भले ही प्रसिद्ध कृष्णा एक खर्चीले गेंदबाज है, लेकिन उनमें टी20 फॉर्मेट का शानदार गेंदबाज बनने की क्षमता भी है।
बता दें प्रसिद्ध कृष्णा वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा थे। टूर्नामेंट के बाद उन्होंने भारत के लिए कुछ मैच और खेले थे। लेकिन वह रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक के लिए खेलते हुए चोटिल हो गए थे। प्रसिद्ध कृष्णा कब तक वापसी कर पाएंगे, इसे लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।
मैं व्यक्तिगत रूप से प्रसिद्ध कृष्णा को बहुत अधिक रेटिंग देता हूं। हालांकि, टी20 में उनके आंकड़े बहुत अच्छे नहीं हैं। जब भी वह खेला है तो उसे बहुत मार पड़ी है, लेकिन मैं निवेश करना चाहूंगा। उनमें हाईएस्ट लेवल पर भी एक बहुत अच्छा गेंदबाज बनने की क्षमता है। इसलिए उन्हें अभी से ही उनमें निवेश करना शुरू कर देना चाहिए और आवेश खान के लिए भी एक स्पष्ट रोडमैप होना चाहिए।