Rahul Dravid (Image Credit- Instagram)
एक समय ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ रांची टेस्ट मैच हार जाएगी, लेकिन युवा बल्लेबाजों ने जीत की जिम्मेदारी ली और उसके पूरा भी किया। वहीं इस जीत के बाद भारतीय टीम जोश से लबरेज हैं, वहीं टीम इंडिया के कोच Rahul Dravid भी इस दौरान हद से ज्यादा खुश नजर आए और अब उनका वीडियो वायरल हो रहा है।
किसी टेस्ट मैच में काम नहीं आया इंग्लैंड का BazBall
दूसरी ओर इस टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड के BazBall की जमकर बात हो रही थी, लेकिन भारत के किसी भी शहर में इस BazBall का असर देखने को नहीं मिला और इंग्लिश टीम अपने नाम के मुताबित प्रदर्शन नहीं कर पाई। चौथे टेस्ट मैच के दौरान रूट ने शतक ठोका, तो बशीर ने 5 विकेट अपने नाम किए। लेकिन वो टीम के लिए काफी नहीं रहा और भारत ने जीत की कहानी लिख दी और सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है।
इंग्लैंड टीम को खूब चिढ़ाया टीम इंडिया के कोच Dravid ने
*रांची टेस्ट मैच को टीम इंडिया ने किया चौथे दिन 5 विकेट से अपने नाम।
*वहीं इस जीत के बाद कोच द्रविड़ दिखे उत्साह से काफी ज्यादा लबरेज।
*गिल और जुरेल को कसकर लगाया गले, चेहरे पर दिखी बड़ी मुस्कान भी।
*कोच द्रिवड़ ने निराश चेहरे के साथ इंग्लैड के खिलाड़ियों से मिलाया हाथ।
टीम इंडिया के कोच Dravid की खुशी एक अलग लेवल पर है
View this post on Instagram
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
इंग्लैंड के खिलाफ रांची टेस्ट मैच में ध्रुव जुरेल बने मैन ऑफ द मैच
View this post on Instagram
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
आखिरी टेस्ट से मिल सकता है कई खिलाड़ियों को आराम
दूसरी ओर टीम इंडिया 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना चुकी है, जिसके बाद आखिरी टेस्ट मैच 7 मार्च से शुरू होगा। जिसे लेकर भारतीय टीम के कई प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है, वैसे चौथे टेस्ट मैच से बुमराह को आराम मिला था और उनकी जगह आकाश दीप को मौका था। वहीं इस सीरीज के खत्म होने के 10 दिन बाद IPL 2024 का आगाज हो जाएगा 22 मार्च से, जिसे देखते हुए कई खिलाड़ी आराम लेना चाहेंगे।