Sachin Tendulkar (Image Credit- Twitter X)
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) इन दिनों अपने पत्नी अंजली और बेटी सारा के साथ कश्मीर में छुट्टियां बिता रहे हैं। तो वहीं इस दौरान वह कश्मीर में क्रिकेट बैट निर्माण करने वाली फैक्टरी में औचक ही पहुंचे और यहां उन्होंने फैंस को सरप्राइस कर दिया।
बता दें कि सचिन तेंदुलकर पुलवामा जिले के अवंतीपोरा स्थित चेरसू में स्थित एमजे स्पोर्ट्स फैक्टरी (MJ Sports factory) पहुंचे है। यहां पर उन्होंने फैक्टरी मालिक के साथ क्रिकेट बल्लों के निर्माण को लेकर कुछ बातचीत की और क्रिकेट फैंस के साथ समय भी बिताया। दूसरी ओर, कुछ ही समय में सचिन के इस फैक्टरी में पहुंचने की वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी।
देखें सचिन तेंदुलकर की सोशल मीडिया पर वायरल फोटोज
Master Blaster, the god of cricket, Sachin Tendulkar Blessed Cricket Bat factory Chersoo Awantipora Pulwama (M/S MJ Sports) with a Visit. Inspiration par excellence. Golden day for Kashmir Willow Bats. @diprjk @DivComKash pic.twitter.com/s2n9eMoluY
— Dr. Basharat. IAS (@basharatias_dr) February 17, 2024
तो वहीं एमजे स्पोर्ट्स फैक्टरी पहुंचकर सचिन क्रिकेट बल्ले के निर्माण के पीछे छिपे स्किल को जानने के कापी उत्सुक नजर आए। इस दौरान उन्होंने फैक्टरी मालिक साथ चाय भी पी और उनके परिवार के साथ कुछ समय भी बिताया। साथ ही इस दौरान कुछ फैंस क्रिकेटर की एक झलक पाने को काफी उत्सुक नजर भी आए।
सचिन के स्पोर्ट्स फैक्टरी पहुंचने को लेकर एमजे स्पोर्ट्स फैक्टरी के मालिक Shaheen Parray ने रिपब्लिक के हवाले से कहा- हम क्रिकेट बैट बनाने में बिजी थे, कि तभी हमारे गेट के पास एक गाड़ी आकर रुकी। हमें लिटिल मास्टर (सचिन तेंदुलकर) और उनके परिवार को देखकर काफी ज्यादा खुशी हुई और हम चौंक गए।
उन्होंने (सचिन) ने कुछ बल्लों में स्ट्रोक भी चैक किए और वह बल्लों की क्वालिटी से काफी खुश थे। सचिन ने कहा कि वह यहां पर इंग्लिश विलो और कश्मीर विलो से बने बल्लों के बीच तुलना करने आए हैं। हमने उनसे घरेलू क्रिकेट बल्लों को सपोर्ट के लिए अनुरोध किया।