Sarfaraz Khan (Image Credit- Instagram)
युवा बल्लेबाज Sarfaraz Khan ने टीम इंडिया में एंट्री के साथ ही खुद को साबित कर दिया था, लंबे इंतजार के बाद मिले मौके को इस खिलाड़ी ने जमकर भुनाया था। वहीं इम दिनों अब ये खिलाड़ी क्रिकेट से दूर, परिवार के साथ में छुट्टिया मना रहा है और इससे जुड़ी एक रील वीडियो उन्होंने पोस्ट की है। जिसमें इस खिलाड़ी का थोड़ा अलग अवतार दिखा है और फैन्स को भी ये रील पसंद आई है।
दिल्ली टीम से खेला था आखिरी बार IPL
इस समय IPL 2024 के मुकाबले खेले जा रहे हैं, लेकिन Sarfaraz Khan किसी भी टीम का हिस्सा नहीं है और उन्हें इस बार ऑक्शन में किसी ने नहीं खरीदा था। इससे पहले सरफराज ने दिल्ली टीम से IPL खेला था 2023 तक, लेकिन उनका वहां प्रदर्शन सुपर फ्लॉप रहा था और टीम ने उन्हें फिर रिलीज कर दिया था। उसके बाद भी बल्लेबाज ने हार नहीं मानी और टीम इंडिया के लिए डेब्यू टेस्ट मैच की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाया था।
22 गज से सीधे कश्मीर की वादियों में पहुंचे Sarfaraz Khan
*इन दिनों अपने ससुराल यानी की कश्मीर गए हुए हैं बल्लेबाज सरफराज।
*इस बीच Sarfaraz Khan ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक रील की है पोस्ट।
*वीडियो में बल्लेबाज कश्मीर की वादियों में बर्फ से खेलते हुए आ रहा है नजर।
*साल 2023 में धाकड़ बल्लेबाज सरफराज ने शोपियां में किया था निकाह।
Sarfaraz Khan की रील वीडियो पर डालते हैं एक नजर
View this post on Instagram
A post shared by SARFARAZ KHAN (@sarfarazkhan97)
बल्लेबाज का भाई भी है शानदार खिलाड़ी
दूसरी ओर सरफराज खान के भाई यानी की मुशीर खान ने भी हाल ही में काफी सुर्खियां बटोरी हैं, अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी मुशीर का बल्ला जमकर चला था। उसके बाद रणजी ट्रॉफी में उन्होंने मुंबई के लिए शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके बाद दोनों भाई काफी ज्यादा खबरों में आए गए थे। वहीं दोनों भाईयों को बचपन से उनके पिता ने ट्रेनिंग दी है, साथ ही उनके पिता यानी नौशाद खान भी खुद प्रोफेशनल क्रिकेट रह चुके हैं और रोहित शर्मा के साथ उन्होंने क्रिकेट खेला है।
दोनों भाईयों के अभ्यास का एक वीडियो
View this post on Instagram
A post shared by Musheer khan (@musheerkhan.97)