Mitchell Starc (Image Credit- Instagram)
KKR टीम ने सभी को हैरान करते हुए Mitchell Starc को भारी रकम में अपने नाम किया था, जहां इस टीम ने तेज गेंदबाज पर 24 करोड़ से ज्यादा की रकम खर्च की थी। लेकिन अब ये खिलाड़ी हर मैच के साथ फेल हो रहा है और टीम के साथ-साथ अब तो फैन्स की भी टेंशन बढ़ने लगी है काफी ज्यादा।
विराट कोहली का फिर चला बल्ला
एक तरफ KKR टीम के Mitchell Starc लगातार फ्लॉप हो रहे हैं, तो दूसरी ओर RCB टीम के बल्लेबाज विराट कोहली जमकर रन बना रहे हैं। भले ही RCB टीम को KKR के खिलाफ मात मिली हो, लेकिन उसके बाद भी विराट कोहली का बल्ला चला और उन्होंने अर्धशतक लगा दिया। वहीं इस दौरान कोहली अपनी धीमी पारी को लेकर सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रोल भी हुए। KKR ने लीग में लगातार दूसरी जीत अपने नाम की है,तो RCB टीम तीन में से सिर्फ 1 मैच जीती है और 2 में हारी है।
Mitchell Starc और वो 24 करोड़ की रकम…
*IPL 2024 में जारी है KKR के Mitchell Starc का फ्लॉप शो।
*RCB के खिलाफ भी फेल हुआ KKR टीम का ये तेज गेंदबाज।
*स्टार्क ने जमकर दिए रन, फिर से नहीं ले पाए एक भी विकेट।
*24 करोड़ के गेंदबाज को फैन्स कर रहे हैं काफी ट्रोल अब।
एक नजर Mitchell Starc के प्रदर्शन पर डालते हैं
View this post on Instagram
A post shared by CricTracker Hindi (@crictrackerhindi)
कल हुए मैच का स्कोर कार्ड कुछ इस प्रकार है
View this post on Instagram
A post shared by CricTracker Hindi (@crictrackerhindi)
आज खेला जाएगा सिर्फ एक ही मैच
दूसरी ओर IPL 2024 में आज सिर्फ एक ही मैच खेला जाएगा, ये मैच पंजाब और LSG के बीच होगा। जहां LSG टीम को अपने पहले मैच में RR से मात मिली थी, तो पंजाब टीम ने अभी तक 2 मैच खेले हैं। एक में टीम को जीत मिली है और एक में हार, वहीं 2 मुकाबले कल यानी की संडे के दिन खेले जाएंगे। पहला मैच दोपहर में होगा और इस मैच में गुजरात का सामना SRH से होगा, तो दूसरे मैच में पंत की दिल्ली टीम CSK का सामना करेगी।