Babar Azam And Shaheen Afridi (Image Source: Twitter)
पाकिस्तान टीम के एशिया कप 2023 से बाहर होते ही, कप्तान बाबर आजम और तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के बीच विवाद की खबरें तेजी से वायरल हुई थी। लेकिन बाद में सभी इन बातों को झूठा करार दे रहे थे, इस बीच शाहीन ने एक सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है और उससे मामले को लेकर तस्वीर साफ होती नजर आ रही है।
पाकिस्तान टीम रोमांचक मैच खेलकर हुई थी बाहर
साल 2022 से पाकिस्तान टीम गजब की लय में चल रही है, टीम के पास बाबर आजम, शाहीन अफरीदी सहित कई धाकड़ खिलाड़ी हैं। लेकिन ये टीम इस बार एशिया कप 2023 का खिताब जीतने में असफल रही, जहां श्रीलंका ने आखिरी ओवर की आखिरी गेंद तक गए मैच में पाकिस्तान को हरा दिया था और पाक टीम का एशिया कप 2023 के फाइनल में जाने का सपना टूट गया था।
कौनसी मजबूरी में शाहीन अफरीदी को बाबर आजम के साथ तस्वीर पोस्ट करनी पड़ी?
*बाबर और शाहीन अफरीदी को लेकर आई थी एक बड़ी रिपोर्ट।
*एशिया कप से बाहर होते ही ड्रेसिंग रूम में हुई थी दोनों की लड़ाई।
*लेकिन अब शाहीन अफरीदी ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर की पोस्ट।
*तस्वीर में शाहीन के साथ मौजूद हैं बाबर आजम और कैप्शन में लिखा है- परिवार।
शाहीन अफरीदी ने बाबर आजम के साथ ये तस्वीर की पोस्ट
family ❤️ pic.twitter.com/VjKAFOTIE5
— Shaheen Shah Afridi (@iShaheenAfridi) September 19, 2023
कुछ समय पहले बाबर ने भी ऐसी तस्वीर की थी शेयर
A post shared by Babar Azam (@babarazam)
अब वर्ल्ड कप में होगी टीम इंडिया और पाकिस्तान की टक्कर
सभी को लग रहा था कि एशिया कप में इंडिया-पाकिस्तान के बीच 3 मुकाबले होंगे, लेकिन सिर्फ 2 ही मैच हुए। पहला मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया, तो दूसरे मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को करारी मात दी और इस मैच में केएल राहुल के साथ-साथ विराट कोहली का भी शतक आया था। वहीं अब टीम इंडिया का सामना पाकिस्तान से वर्ल्ड कप 2023 में होगा, जहां दोनों टीमों के बीच ये मैच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में होगा।