
Karabo Meso (Pic Source-X)
दक्षिण अफ्रीका की युवा विकेटकीपर बल्लेबाज कराबो मेसो ने आईसीसी U19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और तमाम फैंस का दिल जीता था। कराबो मेसो ने ना ही सिर्फ अपने बल्ले से कमाल दिखाया था बल्कि इस टूर्नामेंट में उनकी विकेटकीपिंग भी जबरदस्त रही थी।
क्रिकेट जगत के तमाम लोगों का यही मानना था कि युवा खिलाड़ी कराबो मेसो भविष्य में दक्षिण अफ्रीका की स्टार खिलाड़ियों में से एक हो सकती है। कराबो मेसो जब 15 साल की थी तब उन्होंने मीडिया इंटरव्यू में यह कहा था कि वो आने वाले 5 सालों में दक्षिण अफ्रीका टीम की ओर से भाग लेना चाहती हैं।
कराबो मेसो ने कहा कि, ‘मैंने बस उनसे यह कहा था कि अगले 5 सालों में मैं दक्षिण अफ्रीका टीम में शामिल होना चाहती हूं।’ यही नहीं 1 साल के बाद कराबो मेसो को दक्षिण अफ्रीका सीनियर महिला टीम में शामिल किया गया है।
उन्होंने आगे कहा कि, ‘जब मुझे कॉल आई तो सब कुछ शांत हो गया था। मैं उस समय घरेलू लीग में भाग ले रही थी। सब चीजें इतनी जल्दी हुई कि मैं कुछ समझ नहीं पाई। काफी अच्छा लगता है जब आपको पता ना हो और एकदम से चीजें हो जाए। मुझे काफी हैरानी हो रही थी कि जिन लोगों को मैंने टीवी में देखा है मैं उनके साथ टीम में भाग ले रही हूं।’
तो ऐसे हुई युवा खिलाड़ी की क्रिकेट में एंट्री
कराबो मेसो ने याद करते हुए कहा कि, ‘उनके कोच मुझसे बिल्कुल भी खुश नहीं थे कि मैं फिल्ड में क्या कर रही हूं। उन्होंने मुझे बुलाया और मेरी ओर गेंद फेंकने लगे। 1 घंटे के बाद उन्होंने मेरी मां से कहा कि आपको इनका अभ्यास में लाना चाहिए क्योंकि इनके अंदर काबिलियत है। इसके बाद ही मेरी क्रिकेट में एंट्री हुई।
अगर आप अच्छे कीपर है तो आपको टीम का सबसे तेज बोलने वाला खिलाड़ी होना चाहिए क्योंकि आपको लगातार बात करनी होती है और फील्ड भी सेट करनी होती है। ऐसे आप काफी अच्छे की पर बनते हैं। खिलाड़ी जिस तरीके से मैच से पहले अभ्यास करते हैं उसे देखकर मैं बहुत ही खुश होती। सच बताऊं तो मुझे बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी कि मैं सीनियर खिलाड़ियों के साथ खेलूंगी। यह सब देखकर काफी अच्छा लग रहा है।’
मुंबई में 20 दिसंबर को चुनी जाएगी भारत की T20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम, सामने आई बड़ी खबर!
IND vs SA 2025: ‘गौतम गंभीर कोच नहीं हैं’ – बढ़ते दबाव के बीच कपिल देव का सख्त बयान
IND vs SA 2025: चोटिल शुभमन गिल भारत के साथ अहमदाबाद पहुंचे, 5वें T20I में खेलना मुश्किल
19 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

