Karabo Meso (Pic Source-X)
16 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज कराबो मेसो को श्रीलंका के खिलाफ होने वाली महिला टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम में शामिल किया गया है। बता दें, 27 मार्च से दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज की शुरुआत हो रही है। इसी टी20 सीरीज के लिए क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है।
दक्षिण अफ्रीका में खेले गए U19 टी20 वर्ल्ड कप 2023 में कराबो मेसो ने भी भाग लिया था और उन्होंने इस मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। बता दें, कराबो मेसो ने विकेटकीपिंग करते हुए 5 मैच में 8 डिस्मिसल लिए थे। यही नहीं उन्हें ICC U19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट में भी शामिल किया गया था।
कराबो मेसो के प्रदर्शन की वजह से ही दक्षिण अफ्रीका ने इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में सिल्वर मेडल हासिल किया था। कराबो मेसो की विकेटकीपिंग की कई लोगों ने जमकर प्रशंसा की थी।
दक्षिण अफ्रीका महिला टीम के मुख्य कोच Hilton Moreeng ने ICC के मुताबिक कहा कि, ‘हमारी टीम अभी भी काफी मजबूत है और टी20 फॉर्मेट में सभी खिलाड़ी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। टीम में उनके खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जिन्होंने पिछले कुछ समय से काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। हम उन सभी खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं जिन्होंने पिछले कुछ समय में काफी अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की है।’
कराबो मेसो के प्रदर्शन को लेकर Hilton Moreeng ने अपना पक्ष रखा
Hilton Moreeng ने आगे कहा कि, ‘कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जिन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की और उन्हीं में से एक है कराबो मेसो। U19 वर्ल्ड कप में भी यह युवा खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका टीम का भाग थी और उन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी।’
दक्षिण अफ्रीका की टी20 टीम:
लौरा वोल्वार्ड्ट, एनेके बॉश, ताज़मिन ब्रिट्स, नादिन डी क्लर्क, एनीरी डर्कसेन, सिनालो जाफ्ता, मारिज़ेन कप्प, अयाबोंगा खाका, मसाबाता क्लास, सुने लुस, एलिज़-मारी मार्क्स, कराबो मेसो, नॉनकुलुलेको म्लाबा, तुमी सेखुखुने, क्लो ट्रायोन